रतलाम में बीती रात का एक पूरी बारात घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ थाने में घुस गई और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस बारात का वीडियो भी सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
रतलाम: रतलाम में बीती रात का एक पूरी बारात घोड़ी पर बैठे दूल्हे के साथ थाने में घुस गई और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस बारात का वीडियो भी सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान बारात के समर्थन में आये भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री ने पुलिस को चेतावनी भी दी की शिवराज सिंह चौहान का राज है. आप आदिवासियों को नहीं दबा सकते. ऐसी अराजकता हुई तो हम सड़कों पर आ आएंगे.
गुमनाम हीरो: भगवान को खुश करने के लिए किया ऐसा काम, लोग समझने लगे पागल!
दरअसल बीती रात बाजना से शादी के लिए आई एक आदिवासी परिवार की बारात होमगार्ड कॉलोनी में थी तभी सीएसपी के निर्देश पर पुलिस जवानों द्वारा बारात का डीजे बन्द करवाया गया. जिससे आदिवासी लोग नाराज हो गए. इसकी जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नेता को लगी तो भाजपा के युवा मोर्चा पूर्व नेता पूरी बारात लेकर थाने पहुंच गये.
लॉकडाउन से पहले क्यों गाना बंद कराया?
नाराज बारात घोड़े पर बैठे दूल्हे सहित थाने पहुंच गई. जिसके बाद थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया. बारातियों का आरोप था कि लॉकडाउन 11 बजे से है तो हमारा डीजे 9 बजे क्यों बन्द करवाया? बारातियों ने आरोप लगाया कि डीजे इसलिए बन्द करवाया गया कि पास ही में अधिकारियों के बंगले हैं. काफी देर तक बारात थाने पर रही और शादी भी थाने में करने की ज़िद कर हंगामा किया.
Valentine Day Special: भारतीय इतिहास की ऐसी अमर प्रेम कहानी, जो आज भी जिंदा है!
समझाइश के बाद लौटी बारात
भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री आशीष सोनी ने बताया कि एक आदिवासी परिवार की बारात थी. जिसमें पुलिस द्वारा डीजे बन्द करवाया गया और कहा गया कि आसपास अधिकारी के बंगले है. डीजे की तेज आवाज से उन्हें परेशानी हो रही है. तब मैंने कहा कि शिवराज सिंह का राज है आप आदिवासी को दबा नहीं सकते. अगर ऐसी अराजकता हुई तो हम सड़क पर आएंगे. उसके बाद कुछ देर में बारात में डीजे बन्द करने के सहमति पर बारात थाने से वापस लौटी. फ़िलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.
WATCH LIVE TV