कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा घेराव के लिए निकले है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत हंगामेदार रही. विश्व आदिवासी दिवस और दलित वर्ग के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाए जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया. जिससे कुछ ही घंटों में हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं कांग्रेस विधायक अब विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है. कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ ही देर में घेराव के लिए निकले हैं.
विधानसभा घेराव में शामिल होंगे कमलनाथ
दरअसल, कांग्रेस विधायक आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित न करने, दलितों के मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा पर अड़ी थी. कांग्रेस का आरोप था कि सरकार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित नहीं की है. जिसका कांग्रेस विरोध करेगी. जिसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी की है.
कांग्रेस कमलनाथ कार्यकर्ता कमलनाथ के संबोधन के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे. प्रदेशभर के कार्यकर्ता घेराव के लिए भोपाल में जुटे हैं. जिसके चलते विधानसभा के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा घेराव के लिए कमलनाथ के अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, सुरेंद्र चौधरी समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद है.
कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना
वहीं कमलनाथ ने इस दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा. ''कमलनाथ ने ये लोग हमें राष्ट्रवाद सिखाते हैं लेकिन आरएसएस के कार्यालय जिस विधानसभा में आता है वहां से कांग्रेस विधायक चुनते रहे हैं. हमारे यहां हर राज्य में संस्कृति बदल जाती है, इतनी विभिन्नता किसी और देश में नहीं देखी है. बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है उसके कारण ही हम सब एक है. लेकिन इन सरकारों से आज कोई वर्ग संतुष्ट नहीं है. सरकार चलाने और मुंह चलाने में अंतर होता है.''
युवा अब ठगने वाला नहीं है
कमलनाथ ने कहा कि ''शिवराज जी 2 साल बचे है कितनी भी जवान चलाओ, लेकिन प्रदेश के युवा आपकों हमेशा के लिए घर बैठा देंगे. आज की नई पीढ़ी हमें ज्ञान देती हैं, आज के युवा को रोजगार चाहिए. आज संविधान पर हमला हो रहा है ये देश पर हमला है. मध्यप्रदेश की पहचान माफिया और मिलावट से होगी तो यहां रोजगार कौन लगाएगा. इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि रोज दो लोगों को कांग्रेस की रीति नीति समझाई जाए. उनके भ्रम दूर करने का काम करें. इस तरह से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूर बना जाएगी.''
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
वहीं कांग्रेस ने आज हंगामे के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया. दरअसल, जब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम दिवंगत नेताओं के निधन पर अपनी बात रख रहे थे, तभी कांग्रेस विधायक प्रदर्शन करते हुए आसंदी के सामने पहुंच गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार विधायकों को समझाया लेकिन सदन में नारेबाजी चलती रही. जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
ये भी पढ़ेंः आदिवासियों के मुद्दों पर विधानसभा में हुआ हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
WATCH LIVE TV