बृजमोहन अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की और लिखा, "मोरे अंगना में ताम्रध्वज साहू जी आपका स्वागत है." इस फोटो में बीजेपी नेता हनुमान जी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों मंदिर और प्रभु राम के इर्द-गिर्द घूम रही है. एक ओर जहां भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने चंदखुरी में राम-रथ के साथ बाइक रैली संपन्न करवाई. चंदखुरी में हुए कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के किसी भी बड़े नेता के घर में मंदिर नहीं है. जबकि कांग्रेसी के हर घर में आपको मंदिर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: क्या है ई-टेंडरिंग घोटाला? जिसके नाम पर शिवराज सरकार और BJP को बार-बार घेरती है कांग्रेस
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मिला जवाब
घर में मंदिर नहीं होने की बात पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ताम्रध्वज साहू को जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की और लिखा, "मोरे अंगना में ताम्रध्वज साहू जी आपका स्वागत है." इस फोटो में बीजेपी नेता हनुमान जी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 18, 2020
पूर्व पर्यटन मंत्री ने सरकार से मांगे प्रमाण
चंदखुरी में हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि चंदखुरी माता कौशल्या की जन्मस्थली है. उन्होंने कहा था कि वे दो साल में कौशल्या माता की जन्मस्थली को चंदखुरी में बनाएंगे. जिस पर बीजेपी नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री अजय चंद्राकर ने दावा किया है कि चंद्रखुरी माता कौशल्या की जन्मस्थली नहीं है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ को कांग्रेस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सोनिया गांधी पार्टी बैठक में लेंगी अंतिम फैसला
वह इससे संबंधित प्रमाण और किताब दिखाने को तैयार हैं. बीजेपी नेता ने सरकार से मांग की है कि वो किताब दिखाए जिसमें चंदखुरी को माता कौशल्या की जन्मस्थली बताया गया है.
आस्था को ठेस पहुंचाने वाला महापाप
बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ये आस्था को ठेस पहुंचाने वाला महापाप है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धर्म प्रमाण का नहीं बल्कि आस्था का विषय है. बीजेपी राम वन पथ गमन के विकास कार्यों को लेकर कुंठा में हैं. इसीलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- महिला ने किया छेड़छाड़ का विरोध तो PWD कर्मचारी ने दी दुकान गिराने की धमकी, 3 दिन तक नहीं दर्ज हुई FIR
ये भी पढ़ें: इलेक्शन में कालेधन पर बोले दिग्गी, 'शिवराज सरकार के घोटाले न हो जाएं उजागर इसलिए लीक हुई लिस्ट'
WATCH LIVE TV