जीवाजी यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष का कहना है कि सुबह शाम जब सर्दी पड़ती है तो हवा में तैरने वाले प्रदूषण के कण भी ठहर जाते हैं. ये कण हवा में फैल नहीं पाते हैं और एक जगह इकट्ठा होकर प्रदूषण का स्तर बढ़ाते हैं.
Trending Photos
ग्वालियरः जैसे-जैसे मौसम में सर्दी बढ़ने लगी है, वैसे ही प्रदूषण की रफ्तार भी बढ़ रही है. ऐसे में अगर आपको सुबह शाम टहलना पसंद है तो आपकी ये आदत आपको बीमार कर सकती है. क्योंकि जिस तरीके से ग्वालियर-चंबल संभाग में सुबह-शाम सर्दी पड़ रही है, उसके चलते प्रदूषण का लेवल भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः- हमीदिया अस्पताल Power Cut मामले में CM शिवराज सख्त, दोषियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
पर्यावरण विभाग का सर्वे डरा रहा
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक सर्वे सामने आया है. यूनिवर्सिटी के पर्यावरण अध्ययन शाला के विभागाध्याक्ष डॉ. एच के शर्मा से इस बारे में बात की गई. उनका कहना है कि सुबह शाम जब सर्दी पड़ती है तो हवा में तैरने वाले प्रदूषण के कण भी ठहर जाते हैं. ये कण हवा में फैल नहीं पाते हैं और एक जगह इकट्ठा होकर प्रदूषण का स्तर बढ़ाते हैं.
धूप निकलने से होगा फायदा
डॉ. शर्मा ने कहा कि जब धूप निकलती है तो वातावरण में तापमान अधिक हो जाता है. उस दौरान पार्टिकल बिखर जाते हैं और प्रदूषण के स्तर को कम कर देते हैं.
यह भी पढ़ेंः- थानेदार महिला कॉन्स्टेबल के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों सस्पेंड
क्या हैं डॉ. शर्मा की सलाह
डॉ. एचके शर्मा ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि यदि आप सुबह शाम घूमने निकलते हैं या फिर बाजार में रहते हैं. तो बाहर घूमने से बचें, यहां तक कि जब धूप निकले उसी समय आप घर से बाहर निकले. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा और आप ठंड में होने वाली बीमारियों से भी बच सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः- अब मनमानी नहीं कर सकेंगे MP के प्राइवेट स्कूल, शिवराज सरकार ने तय की फीस बढ़ोतरी की सीमा
यह भी पढ़ेंः- शुभ-मंगल- ज्यादा सावधानः हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आए दिलवाले, हर बाराती के लिए रुकने का अलग इंतजाम
यह भी पढ़ेंः- 20 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ आलू, अभी और घटेगा दाम, जानिए क्यों?
WATCH LIVE TV