प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त वन विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, उस वक्त बाघ महिला का पेट और पैर खा चुका था. इस दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने उसे भगाने की कोशिश की तो वह भागने की बजाय दहाड़ने लगा.
Trending Photos
सिहोर: सिहोर जिले के डूंगरिया गांव में एक बाघ ने खेत में सो रही गेदाबाई (55) नामक एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघ को भगाया. इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
MPPSC Job 2021: मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख सहित अन्य डिटेल्स
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त वन विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, उस वक्त बाघ महिला का पेट और पैर खा चुका था. इस दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने उसे भगाने की कोशिश की तो वह भागने की बजाय दहाड़ने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. तब जाकर वह वहां से हटा. पीड़ित परिजनों को 10 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है.
अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं गया है. बताया जाता है कि वह पास स्थित जंगल की ओर भाग गया है. वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिए एक पिजड़ा लगाया गया है. साथ ही वन विभाग की एक टीम को उसकी निगरानी के लिए लगाया गया है.
अब कार्ड रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल से निपटाएं आधार से जुड़े 35 काम, जानिए खास सुविधा
वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है. डर के मारे ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुपके हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही वे घरों से बाहर निकल रहे हैं.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
WATCH LIVE TV-