जानिए कौन हैं ये महिला पत्रकार, जो आज हैं देश की सबसे अमीर महिला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh909168

जानिए कौन हैं ये महिला पत्रकार, जो आज हैं देश की सबसे अमीर महिला

रोशनी स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका में बतौर न्यूज प्रोड्यूसर भी काम कर चुकी हैं. 

जानिए कौन हैं ये महिला पत्रकार, जो आज हैं देश की सबसे अमीर महिला

नई दिल्लीः आईटी के क्षेत्र में भारत का अग्रणी स्थान है. भारत की इस छवि के पीछे कुछ प्रमुख कंपनियां हैं. उनमें से एक कंपनी है एचसीएल. बता दें कि इस कंपनी की चेयरपर्सन रोशनी नदार इस देश की सबसे अमीर महिला हैं. रोशनी नदार ने अपने पिता शिव नदार से कंपनी की बागडोर संभाली है. रोशनी नदार ने साल 2009 में एचसीएल जॉइन की थी. 

पत्रकार से बिजनेसवूमेन
रोशनी नदार ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने इलिनोयस स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी  से रेडियो, टीवी और फिल्म विषय में स्नातक किया था. रोशनी नदार ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है.

रोशनी पेशे से एक पत्रकार भी रही हैं और स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका में बतौर न्यूज प्रोड्यूसर भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद 2009 में एचसीएल जॉइन करने के एक साल बाद ही उन्हें कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया था. रोशनी नदार जब 27 साल की थी, तब तक वह कंपनी की सीईओ बन गईं थी. रोशनी ने शिखर मल्होत्रा से 2010 में शादी की थी और दंपति के दो बेटे हैं. 

रोशनी नदार के पास इंतनी संपत्ति
हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, रोशनी नदार की कुल संपत्ति साल 2019 में 36,800 करोड़ रुपए आंकी गई. साथ ही फोर्ब्स की वर्ल्ड मोस्ट पॉवरफुल वूमेन लिस्ट में 54 नंबर दिया गया था. रोशनी नदार ने एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. साथ ही देश में नैचुरल हैबीटेट्स के लिए भी काम किया.   

  

Trending news