संघ ने दिखाया अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कोरोना महामारी में क्या विशेष किया ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871080

संघ ने दिखाया अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कोरोना महामारी में क्या विशेष किया ?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में सोमवार को भोपाल में हुई प्रेंस कॉन्फ्रेंस में संघ के साल भर किये गए काम की समीक्षा की गई. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में सोमवार को भोपाल में हुई प्रेंस कॉन्फ्रेंस में संघ के साल भर किये गए काम की समीक्षा की गई. जिसमें संघ की ओर से मध्य भारत प्रान्त की उपलब्धियों का खाका पेश किया गया. इसमें मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च से जून तक कोई शाखाएं नहीं लगी. लेकिन संघ का काम बंद नहीं हुआ. कोरोना महामारी में समाज की सहायता के लिए देशभर में स्वयं सेवक सक्रिय हो गए. नागरिकों का जीवन बचाने के लिए बड़े स्तर पर रक्तदान किया. 

CM शिवराज आज 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण, खाते में भेजेंगे 10-10 हजार रुपए

संघ ने की लाखों लोगों की मदद
कोरोना महामारी के कारण मार्च से जून तक 90 प्रतिशत शाखा बंद थी. लेकिन जुलाई में वह फिर शुरू हो गई.  इस संकट के दौर में स्वयंसेवकों ने 92,656 सेवा स्थानों पर 73.81 लाख परिवारों तक राशन किट भी पहुंचाई. इसके साथ ही 89.23 लाख मास्क और 59.91 लाख आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा गया. दो हजार गांवों में बीस हजार कोरोना योद्धा का सम्मान भी किया गया.

इतनी शाखाएं लगाई गई
मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे ने बताया कि पिछले साल मार्च 2020 में 38,913 हजार स्थानों पर 62,477 हजार शाखाएं और लगभग 29 हजार साप्ताहिक मिलन चल रहे थे. वहीं इस साल मार्च 2021 में 34,569 स्थानों पर 55, 652 शाखाएं और लगभग 26 हजार साप्ताहिक मिलन प्रारंभ हो चुके हैं. कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने देशभर में 92,656 स्थानों पर सेवा कार्य किए.

ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत

सबसे बड़ा संपर्क अभियान
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के आह्वान पर देश भर के 5.45 लाख स्थानों पर पहुंकर 12 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क किया. इसके लिए 20 लाख से अधिक कार्यकर्ता अभियान में लगें. जिसमें मध्यभारत प्रांत में 97 प्रतिशत नगरों के मोहल्ले और गांव में 88 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया. संघचालक ने बताया यह सबसे बड़ा संपर्क अभियान था.

WATCH LIVE TV

Trending news