शादी को लेकर साध्वी जया किशोरी ने कही थी ये बात, बोली थीं-मैं संत नहीं हूं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh872880

शादी को लेकर साध्वी जया किशोरी ने कही थी ये बात, बोली थीं-मैं संत नहीं हूं

साधवी जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. इन्हें लोग किशोरी जी के नाम से भी जानते हैं.इनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान में हुआ था. इंटरनेट पर इनके बारे में काफी ज्यादा सर्च किया जाता है.

 

साध्वी जया किशोरी

नई दिल्ली: छोटी सी उम्र से ही साध्वी जया किशोरी काफी चर्चित कथावाचक रही हैं.असल जिंदगी के अलावा भी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. वह कथा भागवत के साथ ही अपने भजनों के लिए फेमस हैं. साध्वी जया भक्ति में लीन होने के साथ-साथ ग्रेजुयेट भी हैं. महज 7 साल की उम्र से ही उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था.

जब उनसे पूछा गया कि वह भक्ति में कैसे आईं, तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में हमेशा से पूजा-पाठ और भक्ति का माहौल रहा है. यही कारण है कि उनको भी आध्यात्म में रुचि है. उन्होंने बताया कि अपने घर के बुजुर्गों से उन्होंने कई आत्याधमिक कहानियां सुनी है, जिसके कारण उनके मन में भी इसी राह पर चलने का विचार आया.

मैं शादी करना चाहती हूं
एक इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था. जहां उन्होंने कहा था कि 'मैं संत नहीं हूं, मैं शादी करना चाहती हूं.' उन्होंने कहा था कि मैं एक साधारण लड़की हूं और मैं भी अन्य लड़कियों की तरह शादी करना चाहती हूं. लेकिन उसमें अभी समय है. साध्वी ने बताया कि जिस तरह बाकी लड़कियां सामान्य जीवन जीती हैं, मैं भी वैसा ही जीवन जीती हूं. उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी भी प्रभु की भक्ति नहीं छोड़ेंगी.

आने वाले समय में ये करना चाहती हैं साध्वी जी
आपको बता दें कि साध्वी जया अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने एक इंटव्यू में बताया कि वह आने वाले कुछ सालों में अपने मोटिवेशनल सेशन पर काम करना चाहती हैं. जिनकी शुरुआत उन्होंने कुछ सालों पहले ही की है. 

साधवी जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. इन्हें लोग किशोरी जी के नाम से भी जानते हैं.इनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान में हुआ था. इंटरनेट पर इनके बारे में काफी ज्यादा सर्च किया जाता है.

Watch LIVE TV-

 

 

Trending news