मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘फैक्टचेक’ पोर्टल (Fact Check Portal) शुरू किया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘फैक्टचेक’ पोर्टल (Fact Check Portal) शुरू किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार जनसम्पर्क विभाग के फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि यह पोर्टल आमजनों को भ्रामक खबरों और अफवाहों की सही जानकारी देने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि आधिकारिक फैक्टचेक पोर्टल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और गलत सूचना पर रोक लगाने और जनता को प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
अफवाहों से बचें , गलत जानकारी ना फैलाएं न फैलने दें
जनसंपर्क विभाग का फैक्ट चेक पोर्टल करेगा आपकी मदद
अगर आपको लगता है कि शासकीय नीतियों, आमजन से जुड़ी कोई अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है तो आप उसे हमें भेज सकते हैं। @JansamparkFC #JansamparkMP https://t.co/OHMqbq6WvZ pic.twitter.com/8qN7gJO5kN
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 12, 2021
9 अगस्त से शुरू होगा MP विधानसभा का मॉनसून सत्र, सप्लीमेंट्री बजट होगा पेश
सरकार की छवि खराब होती है
सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों और जन-कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में भ्रामक खबर चलने से सरकार की छवि खराब होती है. ऐसी खबरों के संबंध में तत्काल सही वस्तु-स्थिति आमजन के सामने लाना जरूरी है. इसलिए जनसम्पर्क विभाग का फैक्ट चेक पोर्टल अहम भूमिका निभाएगा.
पूर्व सीएम कमलनाथ का तंज
सीएम शिवराज के फैक्टचेक पोर्टल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसते हुए ट्विट किया कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती हैं. उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है.
जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है।
शिवराज जी,
“फैक्ट” तो जनता को मालूम है,
आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2021
BJP नेता के नशेड़ी बेटों ने मचाया उत्पात, पुलिसवाले के बेटे की दुकान और 4 बाइक में तोड़फोड़ की
कैसे उपयोग करें फैक्ट चेक पोर्टल
- किसी भी खबर की वस्तु-स्थिति जानने के लिये फैक्ट चेक पोर्टल factcheck.mpinfo.org पर विजिट करें
- पोर्टल के टॉप राइट कॉर्नर में सबमिट फॉर फैक्ट चेक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी को सब्मिट करें.
- अब चाही गई जानकारी के साथ फोटो, वीडियो अपलोड करें.
- अब आपने जो चाहा है उसे आधिकरिक रुप से चेक किया जाएगा.
WATCH LIVE TV