9 अगस्त से मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 9 अगस्त से शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. विधानसभा सचिवालय की तरफ से मॉनसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सत्र में सप्लीमेंट्री बजट भी पेश किया जाएगा.
चार बैठके होगी
9 से 12 अगस्त तक चलने वाले इस मॉनसून सत्र में 4 बैठकें होगी, इसके अलावा मॉनसून सत्र मे पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे. वित्त विभाग की तरफ से भी सप्लीमेंट्री बजट की तैयारी कर ली गई है.
पिछली बार जल्दी खत्म हो गया था सत्र
दरअसल, पिछली बार कोरोना के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 दिन पहले ही खत्म हो गया था. इसके अलावा कोरोना के चलते 2020 में मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र भी नहीं हो पाए थे. सितंबर 2020 में विधानसभा सत्र में बैठक हुई थी. कोरोना के कारण बजट सत्र को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. 6 महीने में बैठक करने की अनिवार्यता के चलते सितंबर 2020 में बैठक हुई थी. हालांकि इस बार भी कोरोना के चलते सत्र को ज्यादा लंबा नहीं रखा गया है. सत्र केवल चार दिन का ही होगा.
निकाय चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है
विधानसभा के मॉनसून सत्र में निकाय चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है. दरअसल, कमलनाथ सरकार ने महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव जनता की बजाए पार्षदों से कराने आदेश पारित किया था. लेकिन बाद में जब बीजेपी की सरकार बनी तो शिवराज सरकार ने इस आदेश को पलट दिया था. जिसके बाद महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी. हालांकि कोविड की वजह से अब तक चुनाव नहीं हो पाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सत्र में निकाय चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः MP में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
WATCH LIVE TV