आशियानों से खिलवाड़: ब्रांडेड कंपनी दिखाकर, ग्राहकों को बेचते थे नकली सीमेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841180

आशियानों से खिलवाड़: ब्रांडेड कंपनी दिखाकर, ग्राहकों को बेचते थे नकली सीमेंट

यह गिरोह ग्राहकों को असली सीमेंट दिखाकर गोडाउन से नकली सीमेंट की सप्लाई करते थे. 

आशियानों से खिलवाड़: ब्रांडेड कंपनी दिखाकर, ग्राहकों को बेचते थे नकली सीमेंट

भोपाल: राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लंबे समय से ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में नकली और मिलावटी सीमेंट भरकर बेंच रहे थे. टीम ने फैक्ट्री में रखी अल्ट्राटेक सीमेंट की 142 बोरी, ड्यूरागार्ड सीमेंट की 10 बोरी और नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट की 210 खाली बोरियां जब्त की हैं. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानिए कैसे Google Map को मिलती है लाइव ट्रैफिक की सारी जानकारी

असली दिखा कर नकली सीमेंट बेचते थे
यह गिरोह ग्राहकों को असली सीमेंट दिखाकर गोडाउन से नकली सीमेंट की सप्लाई करते थे. पहले नकली और खराब सीमेन्ट को छानते और फिर अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली नई बोरियों में भर देते थे. नामी कंपनी के नकली सीमेन्ट की नई खाली बोरिया उज्जैन से ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगवाई जाती थी.

ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा
दरअसल क्राइम ब्रांच को लंबे समय से सीमेंट कंपनियों के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिल रही थी. शिकायत में कहा गया था कि खराब पुराना सीमेंट को ब्रांडेड बोरियों में भरकर फुटकर बिक्री के लिए अल्ट्राटेक और महंगी ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में भरकर बेचा जा रहा है.

परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, मजदूरी करने को विवश शिक्षक अभ्यर्थी

क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
शिकायतों की जांच के बाद सूखी सेवनिया क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. जहां पप्पू धाकड़ और उसकी पत्नी ममता धाकड़ का सीमेंट गोडाउन और दुकान है. यहां मौके पर गुणवत्ता विशेषज्ञ द्वारा सीमेन्ट की जांच करते हुए सीमेंट के नकली होने की पुष्टि की गई. मौके पर नकली सीमेन्ट जिसे अल्ट्राटेक कंपनी का होना बताया जाकर मार्केट में बेचने हेतु तैयार रखा गया था, उसे भी जब्त किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news