बेजुबानों से इतना प्यार, चाय के टपरे को ही बना दिया जानवरों की अस्पताल
Advertisement

बेजुबानों से इतना प्यार, चाय के टपरे को ही बना दिया जानवरों की अस्पताल

आपको बता दें कि इन दिनों शहडोल-अनुपपुर में इस समय कुत्तों में पार्वो जनित बीमारी से कुत्ते ग्रसित है. जिनका ये डॉक्टर चाय के टपरे में इलाज करते हैं.

बेजुबानों से इतना प्यार, चाय के टपरे को ही बना दिया जानवरों की अस्पताल

अनूपपुर: आपने इंसानों से प्यार करने और उनकी मदद करने के कई किस्से सुने और देखे होंगे, लेकिन हम आपको अनूपपुर जिले के अंतिम छोर शहडोल बॉर्डर पर स्थित अमलाई में एक ऐसे इंसान के बारे में बताते हैं, जो पेशे से जानवरों के डॉक्टर हैं, जानवरों से इतना प्रेम हैं कि चाय के टपरे को ही जानवरो का अस्पताल बना दिया. अब इसी टपरे में जानवरों का इलाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं कहीं भी चलते फिरते बीमार ,लाचार जानवरों को देख उनका इलाज करते है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के CM बनने की जैन मुनि ने की भविष्यवाणी, बज उठी तालियां

आपको बता दें कि इन दिनों शहडोल-अनुपपुर में इस समय कुत्तों में पार्वो जनित बीमारी से कुत्ते ग्रसित है. जिनका ये डॉक्टर चाय के टपरे में इलाज करते हैं.

चाय के टपरे को बनाया अस्पताल
अनूपपुर जिले के अंतिम छोर स्थित अमलाई में जानवरों के एक डाक्टर विशाल पुरी जानवरों से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने चाय के टपरे को जानवरों का अस्पताल बना दिया. उसी चाय के टपरे में बीमार जानवरों को मुख्य रूप से पालतू व आवारा कुत्तों का इलाज करते है. आलम ये है कि सुबह से लेकर देर रात तक बीमार जानवरों का इलाज उसी चाय के टपरे में चाय की चुस्की के साथ इलाज करते है. जहां अनुपपुर जिले के साथ-साथ शहडोल के लोग भी जानवरों को इलाज के लिए लाते है. उनकी खास बात यह है कि जानवरों के इलाज के लिए वे पैसों की मांग नहीं करते.

पार्वो बीमारी तेजी से फैल रही
पशुओं में मौसम में बदलाव के कारण संक्रामक बीमारियां फैलती हैं. इन दिनों अनूपपुर- शहडोल में कुत्तों में पार्वो नामक बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उल्टी, बुखार के कारण कुत्ते भोजन छोड़ देते हैं और कमजोरी के कारण उनकी मौत हो जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि समय से उपचार नहीं हुआ तो अन्य कुत्ते भी संक्रमित हो सकते हैं.

3 पत्ती में दांव पर लग गई जिंदगी की बाजी, ऑनलाइन कर्ज नहीं चुका पाया तो स्टूडेंट ने लगाई फांसी

10-12 कुत्ते पहुंच रहे रोजाना
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल पुरी के अनुसार पार्वो वायरस से कुत्ते बीमार हो रहे हैं. अस्पताल में प्रतिदिन 10-12 कुत्ते ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनमें पार्वो वायरस के लक्षण हैं. पार्वो बीमारी एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो कि जानवरों में बहुत ही घातक साबित होती है. यह बीमारी सिर्फ जानवरों में ही फैलती है मनुष्य के जीवन में इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता.

WATCH LIVE TV

Trending news