इसी बीच खबर आ रही है कि उड़ीसा के राउरकेला से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए ऑक्सीजन के दो टैंकर गायब हो गए है. देर रात से उनकी लोकेशन सरकार को नहीं मिल पाई है.
Trending Photos
भोपालः कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की एकाएक बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन को लेकर प्रदेश में मारामारी चल रही है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर मरीजों के दम तोड़ने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उड़ीसा के राउरकेला से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए ऑक्सीजन के दो टैंकर गायब हो गए है. देर रात से उनकी लोकेशन सरकार को नहीं मिल पाई है. वहीं दूसरी ओर अन्य पड़ोसी प्रदेशों द्वारा रोके जा रहे हैं. बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और यूपी के झांसी में अफसरों ने मध्यप्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए थे.
दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली है कि बीते कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में जहां से ऑक्सीजन के टैंकर मध्य प्रदेश आ रहे थे, वहां के अफसरों ने टैंकरों को रोककर चालानी कार्रवाई करते हुए लंबा समय लगाया, जिससे तय समय पर टैंकर नहीं आ सकें. इसके बाद सीएम शिवराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके हुए गुस्सा जाहिर किया. हालांकि शिवराज सिंह ने ट्वीट में यह नहीं बताया कि टैंकरों को आखिर रोका क्यों गया.
शिवराज ने किए एक के बाद एक ट्वीट
#COVID19 संक्रमण की विषम परिस्थितियाँ बनी हुई हैं, संकटकाल है। ऑक्सीजन संजीवनी है। ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर्स रोक रहे हैं, जो अनुचित है और अपराध भी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021
कल मध्यप्रदेश राज्य के ऑक्सीजन टैंकर्स को अन्य राज्यों में कुछ अधिकारियों द्वारा रोका गया। इससे समय बर्बाद होता है और इस दौरान कुछ मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021
मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूँ कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को अकारण रोक रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021
योगी-रुपाणी से बात की तब छोड़े टैंकर
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. उसके बाद ही टैंकरों को छोड़ा गया. इसी तरह गुजरात में भी टैंकर को रोका गया था, ये टैंकर मध्य प्रदेश तब रवाना हो पाए, जब शिवराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की.
8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रही
बता दें कि दूसरी तरफ मध्य प्रदेश अब खुद ऑक्सीजन पर निर्भरता बढ़ाने की तैयारी में है. भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में 8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रही हैं. इसके अलावा 37 जिलों के लिए 37 नये PSA ऑक्सीजन यूनिट्स के कार्य के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं.
WATCH LIVE TV