कभी गायब हो रहे ऑक्सीजन के टैंकर तो कभी पड़ोसी राज्य रोक रहे एमपी की प्राणवायु
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh887911

कभी गायब हो रहे ऑक्सीजन के टैंकर तो कभी पड़ोसी राज्य रोक रहे एमपी की प्राणवायु

इसी बीच खबर आ रही है कि उड़ीसा के राउरकेला से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए ऑक्सीजन के दो टैंकर गायब हो गए है. देर रात से उनकी लोकेशन सरकार को नहीं मिल पाई है.

फाइल फोटो

भोपालः कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की एकाएक बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन को लेकर प्रदेश में मारामारी चल रही है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर मरीजों के दम तोड़ने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उड़ीसा के राउरकेला से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए ऑक्सीजन के दो टैंकर गायब हो गए है. देर रात से उनकी लोकेशन सरकार को नहीं मिल पाई है. वहीं दूसरी ओर अन्य पड़ोसी प्रदेशों द्वारा रोके जा रहे हैं. बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और यूपी के झांसी में अफसरों ने मध्यप्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए थे. 

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली है कि बीते कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में जहां से ऑक्सीजन के टैंकर मध्य प्रदेश आ रहे थे, वहां के अफसरों ने टैंकरों को रोककर चालानी कार्रवाई करते हुए लंबा समय लगाया, जिससे तय समय पर टैंकर नहीं आ सकें. इसके बाद सीएम शिवराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके हुए गुस्सा जाहिर किया. हालांकि शिवराज सिंह ने ट्वीट में यह नहीं बताया कि टैंकरों को आखिर रोका क्यों गया.

शिवराज ने किए एक के बाद एक ट्वीट

योगी-रुपाणी से बात की तब छोड़े टैंकर
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. उसके बाद ही टैंकरों को छोड़ा गया. इसी तरह गुजरात में भी टैंकर को रोका गया था, ये टैंकर मध्य प्रदेश तब रवाना हो पाए, जब शिवराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की.

8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रही 
बता दें कि दूसरी तरफ मध्य प्रदेश अब खुद ऑक्सीजन पर निर्भरता बढ़ाने की तैयारी में है. भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में 8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रही हैं. इसके अलावा 37 जिलों के लिए 37 नये PSA ऑक्सीजन यूनिट्स के कार्य के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news