जिन लोगों को बार-बार यूरीन इंफेक्शन होता है. उनके लिए फिटकरी का पानी मददगार होता है. ऐसे में अपने प्राइवेट पार्ट को फिटकरी के पानी से धोएं, आराम मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: हम रोज आपको किसी ना किसी ऐसी चीज के फायदों के बारे में बताते हैं, जो आसानी से आपके घर पर ही मिल सकती है. ऐसे ही आज हम आपको फिटकरी से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे. फिटकरी बेहद गुणकारी होती है.आइये जानें इसके फायदें..
ये भी पढ़ें-क्या आपको पता है हींग को English में क्या कहते हैं, यहां जाने हर मसाले का अंग्रेजी नाम
मिटाए दाग-धब्बे
फिटकरी त्वचा को साफ बनाने में मददगार होती है. इससे त्वचा के दाग धब्बे मिट जाते हैं. आपकी त्वचा पर जिस जगह चोट या कोई भी दाग है, उस जगह पर नियमित रूप से फिटकरी से मसाज करनी चाहिए. या फिटकरी के पानी से त्वचा को साफ करें.
दातों के दर्द में आराम
फिटकरी दातों के दर्द में आराम पहुंचाती है. जिस दांत में दर्द हो रहा हो, फिटकरी का पाउडर उस दांत पर लगाएं. कुछ समय में ही दांत का दर्द बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-उंगलियां बताती हैं कैसा है आपका पार्टनर, वफादार है या कर सकता है दगा?
बैक्टीरिया मुक्त रहता है शरीर
फिटकरी शरीर से कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए असरदार होती है. पानी में फिटकरी मिलाकर नहाने से शरीर में खुजली नहीं होती. साथ ही पसीने की बदबू भी खत्म हो जाती है.
चोट में आराम
अगर किसी को चोट लग जाए और खून ना रुके तो उस जगह को फिटकरी के पानी से धोना चाहिए. इससे तुरंत खून रुक जाता है.
झुर्रियां होती हैं कम
जिनके चेहरे पर झुर्रियां आ गई हों. उनके लिए फिटकरी फायदेमंद होती है. चेहरे को फिटकरी के पानी से धोने से झुर्रियां कम होती हैं.
यूरीन इंफेक्शन होता है ठीक
जिन लोगों को बार-बार यूरीन इंफेक्शन होता है. उनके लिए फिटकरी का पानी मददगार होता है. ऐसे में अपने प्राइवेट पार्ट को फिटकरी के पानी से धोएं, आराम मिलेगा.
Watch LIVE TV-