अगर अपने घर में ही लगता है डर तो जरूर करें ये उपाय, लौट आएगी खुशहाली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh880070

अगर अपने घर में ही लगता है डर तो जरूर करें ये उपाय, लौट आएगी खुशहाली

हल्दी, सिंदूर में गाय का घी मिलाकर तिलक तैयार करें. इससे अपने घर के मुख्य द्वार पर पांच पर तिलक करें. रोज सुबह दरवाजा खोलकर तांबे के बर्तन में जल लेकर छिड़कें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आपके ही घर में आपका मन नहीं लगता, कहीं बाहर जाने का मन करता है या घर में नकारात्मक सा महसूस करते हैं तो आपको अपने घर में कुछ उपाये करने की जरूरत है. जिन लोगों के साथ ये दिक्कत हो रही है उनके घर में सकारात्मकता की जरूरत है, जिसे पॉजिटिव वाइब्स भी कहते हैं. 

कई बार देखा जाता है कि लोग अपने ही घर में रहने से डरते हैं और तनाव में रहते हैं. ये सब नेगेटिविटी के कारण होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाये बताएंगे जिसे करने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा और सारी नेगेटिविटी चली जाएगी.

सबसे पहला और आसान उपाय
सभी लोग अपने घर में पूजा करते हैं. लेकिन कम ही लोग कपूर का इस्तेमाल करते हैं. अपने घर में पूजा करते वक्त कपूर जलाने की आदत बना लें. इससे घर की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है. 

घर के द्वार पर करें ये उपाय
हल्दी, सिंदूर में गाय का घी मिलाकर तिलक तैयार करें. इससे अपने घर के मुख्य द्वार पर पांच पर तिलक करें. रोज सुबह दरवाजा खोलकर तांबे के बर्तन में जल लेकर छिड़कें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी.

बेडरूम में करें ये उपाय
ये उपाय खासकर शादीशुदा लोगों के लिए है. आप अपने बेडरूम के चारों कोनों में नमक छिड़क दें. ये 48 घंटे में दोबारा करें इससे आपके घर और बेडरूम की नेगेटिविटी दूर हो जाएगी

घर के खिड़की दरवाजे रखें साफ
अपने घर के खिड़की दरवाजों को हमेशा साफ रखना चाहिए. कहा जाता है कि घर के खिड़की दरवाजों के माध्यम से ही हमारे घर में बाहरी ऊर्जा प्रवेश करती है. इसलिए इन जगहों को साफ और शुद्ध रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए पानी में नींबू नमक और लगभग सफेद सिरका मिलाकर सफाई करनी चाहिए. 

मंदिर की घंटी लाती है ढेर सारी पॉजिटिविटी
घर के मंदिर में घंटी सभी रखते हैं, लेकिन उसे बजाना भी बेहद जरूरी होता है. घर में दो समय की पूजा के साथ घर के हर हिस्से में घंटी जरूर बजाएं. इससे घर में अच्छी ऊर्जा निवास करती है और माहौल खुशनुमा बना रहता है.

तुलसी का पौधा जरूर लगाएं
हमें हमारे घर में तुलसी के पौधे के लिए एक स्थान जरूर रखना चाहिए. तुलसी का पौधा हमारे घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. तुलसी में दिया जलाना भी शुभ होता है. 

Watch LUVE TV-

Trending news