बुजुर्ग व्यक्ति की हमदर्द बनने वाली पुलिस को लेकर थाना इंचार्ज राजेश शर्मा का कहना है किपुलिस को लेकर लोगों में कड़क और सख्त मिजाज वाली छवि है. लेकिन वर्दी पहने हुए पुलिस वाले भी इंसान होते हैं.
Trending Photos
श्योपुर: मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में ''वर्दी ही नहीं, हमदर्दी के साथ देश भक्ति और जन सेवा का भाव'' स्लोगन आपको पढ़ने को मिलता होगा. श्योपुर पुलिस ने इस स्लोगन को निभाया भी है. एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कई दिनों से जंगल में पड़े थे. श्योपुर पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग को जंगल से उठाकर, सेविंग कराकर, नहला-धुलाकर प्रेरणा वृद्धा आश्रम में भर्ती कराया.
शख्स ने जिसे दिया तलाक अब उसी से करनी है शादी, क्योंकि दूसरी पत्नी के साथ नहीं लगता मन
सूचना मिलने पर तुरंत मदद को पहुंचे
श्योपुर कोतवाली थाने के TI (थाना इंचार्ज) राजेश शर्मा और उनके साथी पुलिसकर्मियों को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि शहर से 5-6 किलोमीटर दूर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे के किनारे घने जंगल में बीते 3 महीनों से एक बुजुर्ग पड़े हुए हैं. राजेश शर्मा और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वे बुजुर्ग को अपने साथ ले आए. उनके गंदे बदलवाए, हेयर कटिंग व सेविंग करवाया, नहलाया और नए कपड़े पहनाए.
सीहोर के रहने वाले है बुजुर्ग श्याम यादव
थाना इंचार्ज राजेश शर्मा बुजुर्ग को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर शहर के प्रेरणा वृद्ध आश्राम ले गए. थाना इंचार्ज राजेश शर्मा बुजुर्ग को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर शहर के प्रेरणा वृद्ध आश्राम ले गए. जहां उनकी देखरेख की जा रही है. जब बुजुर्ग से उनके और परिवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम श्याम यादव बताया. वह सीहोर जिले में आष्ठा तहसील के बड़गिरी के रहने वाले हैं. वह जंगल में कैसे पहुंचे और परिवार को छोड़कर क्यों आए इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. अब वह आश्रम में अच्छे से रह रहे हैं.
MP: बजट से मंत्रालयीन कर्मचारी नाराज, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध
पुलिस वाले भी इंसान ही है
बुजुर्ग व्यक्ति की हमदर्द बनने वाली पुलिस को लेकर थाना इंचार्ज राजेश शर्मा का कहना है किपुलिस को लेकर लोगों में कड़क और सख्त मिजाज वाली छवि है. लेकिन वर्दी पहने हुए पुलिस वाले भी इंसान होते हैं. उनके दिल में भी मानवता होती है और वे समय-समय पर सोशल पुलिसिंग का हिस्सा भी बनते हैं. ताकि समाज और बेसहारा लोगों की मदद करते हुए देश भक्ति का जज्बा पूरा कर सकें.
WATCH LIVE TV