जानिए कौन हैं विनय रेड्डी? जिन्होंने लिखी थी जो बाइडेन की स्पीच, अमेरिकी मीडिया में जमकर हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh832661

जानिए कौन हैं विनय रेड्डी? जिन्होंने लिखी थी जो बाइडेन की स्पीच, अमेरिकी मीडिया में जमकर हो रही तारीफ

जो बाइडेन प्रशासन में विनय रेड्डी को 'डायरेक्टर ऑफ स्पीच राइटिंग' नियुक्त किया गया है. बता दें कि जो बाइडेन की स्पीच की अमेरिकी मीडिया में काफी तारीफ हो रही है. 

जो बाइडेन और विनय रेड्डी.

नई दिल्लीः बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में जो बाइडेन ने जो भाषण दिया था, उसकी जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि यह स्पीच विनय रेड्डी नामक भारतीय अमेरिकी ने लिखी थी. जो बाइडेन प्रशासन में विनय रेड्डी को 'डायरेक्टर ऑफ स्पीच राइटिंग' नियुक्त किया गया है. बता दें कि जो बाइडेन की स्पीच की अमेरिकी मीडिया में काफी तारीफ हो रही है. 

कौन है विनय रेड्डी?: विनय रेड्डी लंबे समय से जो बाइडेन के साथ जुड़े रहे हैं. जो बाइडेन और कमला हैरिस के चुनाव प्रचार के दौरान भी विनय रेड्डी उनकी टीम का हिस्सा रहे. साथ ही जो बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहने के दौरान भी विनय रेड्डी बाइडेन के चीफ स्पीच राइटर रह चुके हैं. अमेरिका के ओहियो के डेटन में विनय रेड्डी का जन्म हुआ. इसके बाद ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से उन्होंने पढ़ाई की. विनय रेड्डी अभी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. विनय रेड्डी अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के स्ट्रैटेजिक कम्यूनिकेशंस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  

इन भारतीय मूल के लोगों को भी जो बाइडेन प्रशासन में मिली अहम जिम्मेदारियां

नीरा टंडनः नीरा टंडन को जो बाइडेन सरकार में व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट का निदेशक बनाया गया है. 

डॉ. विवेक मूर्तिः डॉ. विवेक मूर्ति को अमेरिका का 21वां सर्जन जनरल नियुक्त किया गया है. बराक ओबामा की सरकार में भी डॉ. विवेक मूर्ति सर्जन जनरल का अहम पद संभाल चुके हैं. डॉ मूर्ति का ताल्लुक भारत के कर्नाटक राज्य से है. 

वनिता गुप्ताः जो बाइडेन प्रशासन में वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल पद की जिम्मेदारी मिली है. 

उजरा जेयाः बाइडेन प्रशासन में उजरा जेया को नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार सचिव बनाया गया है. उजरा जेया का ताल्लुक कश्मीर से है. 

भारत राममूर्तिः राममूर्ति, बाइडेन प्रशासन में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ द नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल ऑफ फाइनेंशियल रिफॉर्म एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन का पद संभालेंगे.  

गौतम राघवनः जो बाइडेन ने गौतम राघवन को डिप्टी डायरेक्टर ऑफ द ऑफिस ऑफ द प्रेसिडेंशियल पर्सनल बनाया है. 

माला अडिगाः माला अडिगा को अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन का पॉलिसी डायरेक्टर बनाया गया है. माला अडिगा इससे पहले भी जिल बाइडेन के साथ जुड़ी रही हैं.

गरिमा वर्माः अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के डिजिटल डायरेक्टर की जिम्मेदारी गरिमा वर्मा को दी गई है. 

तरुण छाबराः बाइडेन प्रशासन में तरुण छाबड़ा को सीनियर डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. 

सुमोना गुहाः बाइडेन सरकार में सुमोना गुहा को साउथ एशिया, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति की गई है. 

शांति कलातिलः बाइडेन प्रशासन में शांति कलातिल को कॉर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्युमन राइट्स बनाया गया है. 

सोनिया अग्रवालः सोनिया अग्रवाल को क्लाइमेट पॉलिसी एंड इनोवेशन की वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है. 

सबरीना सिंहः भारतीय अमेरिकी सबरीना सिंह को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का डिप्टी प्रेस सचिव बनाया गया है. 

आयशा शाहः बाइडेन प्रशासन में आयशा शाह को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रैटेजी की पार्टनरशिप मैनेजर बनाया गया है. 

समीरा फाजिलीः भारतीय अमेरिकी समीरा फाजिली को व्हाइट हाउस में नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है.

वेदांत पटेलः जो बाइडेन सरकार में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के पद पर वेदांत पटेल की नियुक्ति की गई है. व्हाइट हाउस प्रेस का हिस्सा बनने वाले वेदांत पटेल अमेरिकी इतिहास के सिर्फ तीसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. 

विदुर शर्माः हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट विदुर शर्मा को जो बाइडेन सरकार में कोरोना वायरस की रेस्पांस टीम में टेस्टिंग एडवाइजर के पद पर नियुक्त किया गया है.  

नेहा गुप्ताः नेहा गुप्ता को बाइडेन प्रशासन में व्हाइट हाउस काउंसेल में एसोसिएट काउंसेल बनाया गया है. 

रीमा शाहः बाइडेन प्रशासन में रीमा शाह को व्हाइट हाउस काउंसेल में डिप्टी एसोसिएट काउंसेल का पद दिया गया है. 

रोहित चोपड़ाः रोहित चोपड़ा को जो बाइडेन प्रशासन में डायरेक्टर ऑफ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के पद पर नियुक्त किया गया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news