Vaccine Slot Booking के नाम पर धोखाधड़ी! इतने रुपए लेकर ठगी कर रहे थे दो आरोपी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh902371

Vaccine Slot Booking के नाम पर धोखाधड़ी! इतने रुपए लेकर ठगी कर रहे थे दो आरोपी

भारत सरकार ने किसी भी आयुवर्ग के लिए अभी तक वैक्सीन पर चार्ज लेने के निर्देश नहीं दिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूलः महामारी को अवसर में बनाने वालों की कमी नहीं है, कई लोग इंजेक्शन, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर से लेकर अनेक मेडिकल उपकरणओं की कालाबाजारी कर रहे थे. अब मध्य प्रदेश के बैतूल से जानकारी मिली कि यहां दो युवक 800 रुपए लेकर वैक्सीन के स्लॉट बुक करने का झांसा दे रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बताया कि ये WhatsApp ग्रुप बनाकर लोगों को झांसा देते थे. 

इस WhatsApp ग्रुप के नाम से ठगी की
बैतूल में पिछले दिनों जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट ने पुलिस से कोविन ऐप पर वैक्सीन स्लॉट बुक होने की शिकायत की. जांच करने के बाद पता चला कि कुछ लोग 'VACCINE SLOTS AVAILABLE' नामक WhatsApp ग्रुप चला रहे थे. इस पर वे स्लॉट बुक करने के मैसेज भेजकर लोगों को झांसा दे रहे थे. शिकायत में बताया गया कि आरोपी 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को 800 रुपए में वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध कराते थे. 

यह भी पढ़ेंः- 'हवन से कोरोना भागेगा' कहने वाली मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- प्रज्ञा सिंह सही, गोमूत्र से कैंसर भी ठीक होता है

आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की
शिकायत मिलते ही थाना गंज पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ IPC की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, ऐपिडेमिक एक्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. आरोपियों के नाम नरेंद्र यादव और दिनेश कलमे हैं, दोनों के मोबाइल जब्त कर पूछताछ जारी है. एक आरोपी बीजेपी नेता के बेटे की कंपनी में काम करता था.

बीजेपी नेता के बेटे से पूछताछ बाद हाथ आए
SDOP नितेश पटेल ने बताया कि WhatsApp से नंबर लेने के बाद बीजेपी नेता के पुत्र से पूछताछ की गई. वहां से आरोपियों को जानकारी मिली और दोनों को गिरफ्तार किया गया. 29 साल का दिनेश कलमे खपरिया गांव व 21 साल का नरेंद्र यादव निवारी गांव का निवासी है. 

यह भी पढ़ेंः-Lockdown तोड़ने पर MP पुलिस ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- इसे कहते हैं 'संस्कारी सजा'
  
इस तरह करते थे धोखाधड़ी
SDOP ने बताया कि दोनों रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग जैसे काम करते थे. वैक्सीनेशन के लिए जरूरतमंदों से पहले पैसे ऐठते और उनसे लॉग इन आईडी ले लेते. फिर जैसे ही कोविन पोर्टल खुलता, ये लोग बुकिंग कर देते. पोर्टल बहुत कम समय के लिए खुलता था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी काम करते और जिसका भी स्लॉट बुक हो जाता, उन्हें ठग लेते. क्योंकि पोर्टल बहुत कम समय में फुल हो जाता है, ऐसे में आरोपियों को भी ज्यादा स्लॉट नहीं मिल पाते थे.

निशुल्क हो रहा है टीकाकरण
ये आरोपी 800 रुपए लेकर बुकिंग करते थे, जबकि भारत सरकार ने किसी भी आयुवर्ग के लिए अभी तक वैक्सीन पर चार्ज लेने के निर्देश नहीं दिए. लोग टीकाकरण केंद्रों, कोविन और आरोग्य सेतु ऐप पर बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन बैतूल के दोनों युवक वैक्सीन स्लॉट बुकिंग के नाम पर 800 रुपए ले रहे थे.

यह भी पढ़ेंः- MP:80 लाख रुपए की लागत से बने कोविड सेंटर का हाल, आईसीयू वार्ड में हुई बारिश, मरीज परेशान

WATCH LIVE TV

Trending news