वनपरिक्षेत्र लामता सामान्य के जंगल में वन्यप्राणी सांभर का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन अमले हिरासत में लिया है.
Trending Photos
बालाघाट: वनपरिक्षेत्र लामता सामान्य के जंगल में वन्यप्राणी सांभर का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन अमले हिरासत में लिया है. इनके पास से शिकार में प्रयुक्त हथियार भाला एवं बरछी सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है. इस हिरासत की खास बात यह रही कि जिन कुत्तों की मदद से वो सांभर का शिकार करते थे, उन्हीं कुत्तों की मदद से पुलिस ने शिकारियों को पकड़ा है.
डकैत गौरी यादव बना साढ़े पांच लाख का इनामी, दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या से आया था चर्चा में
कुत्तों की मदद से करते शिकार
डिप्टी रेंजर आर एल पड़वान ने बताया कि आरोपी शिकारी कुत्तों की मदद से वन्यप्राणियों को दौड़ाते है, फिर भाला और बरछी का प्रयोग कर मौत के घाट उतार देते है. ऐसे ही मामले में वनविभाग की टीम ने पहले चार शिकारी कुत्तों को पकड़ा और फिर कुत्तों की मदद से ही शिकारियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया.
कुत्ते अपने मालिक के पास गए
पुलिस वन अमले ने शुक्रवार को सुबह नौ बजे कुत्तों को छोड़ा और उनके पीछे जाते गये. कुत्ते अपने-अपने मालिक के घर चले गए. जिससे आरोपितों को पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपितों ने सांभर का शिकार करने का जुर्म स्वीकार किया है.
जेल भेज दिया
जिन चार आरोपियों को वन अमले ने हिरासत में लिया, उन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है. आरोपियों के द्वारा बीते दिनों चांगोटोला मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास उत्तर लामता सामान्य के कक्ष क्रमांक 1283 में वन्यप्राणी सांभर का शिकार किया गया था.
WATCH LIVE TV