क्या होती है CT वैल्यू जिससे पता चलता है कोरोना है या नहीं? जानिए बचाव के तरीके भी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh884512

क्या होती है CT वैल्यू जिससे पता चलता है कोरोना है या नहीं? जानिए बचाव के तरीके भी

देश-प्रदेश में कोरोना से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. हॉस्पिटल में बेड नहीं हैं, कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है तो वहीं मरने के बाद उन्हें मोक्ष नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि श्मशानों में वेटिंग है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ददन विश्वकर्मा/नई दिल्ली: देश-प्रदेश में कोरोना से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. हॉस्पिटल में बेड नहीं हैं, कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है तो वहीं मरने के बाद उन्हें मोक्ष नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि श्मशानों में वेटिंग है. शव जलाने के लिए लकड़ियां नहीं मिल रही हैं. सर्दी-जुकाम, गले में खराश, सांस न लेना पाना जैसे सिम्पटम्स लोगों को डरा रहे हैं. कोरोना की RTPCR में सीटी वैल्यू की चर्चा तेज है. कहा जा रहा है कि इसका स्तर ही बता देता है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. हम आपको इसी के बारे में बताएंगे?

क्या होती है CT वैल्यू?
सीटी यानी साइकिल थ्रेशहोल्ड वायरस की मात्रा बताने का पैमाना है. डॉक्टर्स की माने तो मरीजों में कोरोना की गंभीरता इसी सीटी वैल्यू से मापी जाती है. औसतन किसी सैंपल की जांच 35 राउंड तक की जाती है. वायरस जिस राउंड में मिलेगा, वही उसकी सीटी वैल्यू होती है. इसे आसान भाषा में समझिए कि जैसे किसी मरीज का कोरोना सैंपल लिया जाता है उसकी टेस्टिंग कई राउंड में होती है. यह मैक्सिमस 39 तक जा सकती है. इस स्टेज तक मरीज में कोरोना संक्रमण का पता चल जाता है. 

कोरोना कहर के बीच MP के इस शहर में बन रहा 2000 बेड वाला कोविड सेंटर, यहां जानें खासियत

कितनी सीटी वैल्यू में पॉजिटिव?
अब सवाल उठता है कि कितनी सीटी वैल्यू में मरीज कोविड पॉजिटिव हो सकता है. इसके लिए ICMR ने गाइडलाइन जारी की है. अभी 35 से ज्यादा सीटी वैल्यू वालों को निगेटिव और इससे कम वालों कको पॉजिटिव माना जा रहा है. कोरोना महामारी ट्रेंड के एक साल की स्टडी के बाद यह बदलाव हुआ है. 

क्या है सीटी वैल्यू का पैमाना
सीटी वैल्यू स्थिति
35 या कम  पाजिटिव
23-39  खतरे बाहर की स्थिति
22 से कम एडमिट होने की जरूरत
15 से कम  ऑक्सीजन बेड की जरूरत
10 से कम ICU बेड की जरूरत

क्या-क्या सावधानी बरतने की जरूरत?
  • कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना ही बचाव का पहला तरीका है. रिपोर्ट निगेटिव है तब भी मास्क लगाकर रहें. 
  • किसी भी कोरोना संक्रमित के कॉन्टैक्ट में आने का पता चलने के बाद सातवें दिन टेस्ट कराएं. तब ही रिजल्ट बेहतर आएंगे.
  • अगर लक्षण हैं और पहली RTPCR निगेटिव आई है तो तीन दिन बाद दोबारा टेस्ट कराएं. कई बार दूसरी रिपोर्ट तक शरीर में वायरस का पता चल जाता है. 

कोरोना के खिलाफ जंग: नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी समेत यह 13 लोग करेंगे सरकार की मदद, कमेटी का हुआ गठन

एक्सरसाइज न करने वालों को खतरा
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में पता चला है कि जो लोग पिछले दो साल से एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं उनके संक्रमित होने और कोरोना इन्फेक्शन से जान गंवाने का ज्यादा खतरा है.

कितने केस अब तक?
देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,457 नए मरीज मिले हैं. 87,514 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कल 910 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है. मध्य प्रदेश में बुधवार को राज्य में कोरोना के 9720 नए मरीज मिले. 51 मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में देखने को मिल रही है. 

छत्तीसगढ़ में हालात बेकाबू
छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

WATCH LIVE TV

Trending news