एक बैल मर गया तो महिला खुद दूसरी तरफ से बैलगाड़ी खींचने को हुई मजबूर, वीडियो हो रहा वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh680671

एक बैल मर गया तो महिला खुद दूसरी तरफ से बैलगाड़ी खींचने को हुई मजबूर, वीडियो हो रहा वायरल

इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसने शेयर किया. आलम यह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल साइट पर फैल रहा है. 

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो

इंदौर: महाराष्ट्र से राजस्थान की यात्रा पर निकला एक परिवार जिसका एक बैल रास्ते में मर गया था. उसकी जगह महिला को खुद बैलगाड़ी में जुतना पड़ा. घर पहुंचने की उम्मीद में बारी-बारी से कभी महिला इसे खींचती तो कभी दोनों पुरुष. यह तस्वीर इंदौर बायपास की है. बैलगाड़ी का पहिया भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसने शेयर किया. आलम यह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल साइट पर फैल रहा है. 

इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा है. कमलनाथ ने लिखा कि शिवराज जी आंखें खोलो, नींद से जागो, बेबस, लाचार मज़दूरों की दशा देखो, उनकी सुध लो. वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो.

Trending news