इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसने शेयर किया. आलम यह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल साइट पर फैल रहा है.
Trending Photos
इंदौर: महाराष्ट्र से राजस्थान की यात्रा पर निकला एक परिवार जिसका एक बैल रास्ते में मर गया था. उसकी जगह महिला को खुद बैलगाड़ी में जुतना पड़ा. घर पहुंचने की उम्मीद में बारी-बारी से कभी महिला इसे खींचती तो कभी दोनों पुरुष. यह तस्वीर इंदौर बायपास की है. बैलगाड़ी का पहिया भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.
बस यही और रह गया था...
इंदौर बाईपास पर आज देखा गया सबसे दुखद दृश्य-
महाराष्ट्र से राजस्थान की यात्रा पर निकला एक परिवार जिसका एक बैल रास्ते में खत्म हो गया उसकी जगह महिला को खुद बैलगाड़ी में जुतना पड़ा। pic.twitter.com/Bde6Ll8M4c— Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) May 13, 2020
इस परिवार के 2-3 अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसने में भी यह वीडियो देखा उसने शेयर किया. आलम यह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल साइट पर फैल रहा है.
इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा है. कमलनाथ ने लिखा कि शिवराज जी आंखें खोलो, नींद से जागो, बेबस, लाचार मज़दूरों की दशा देखो, उनकी सुध लो. वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो.
शिवराज जी आँखे खोलो , नींद से जागो , बेबस , लाचार मज़दूरों की दशा देखो , उनकी सुध लो।
वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो।
आपके सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए है।प्रदेश की सीमाएँ , प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
1/5 pic.twitter.com/yvRRyD8EeT— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2020