सुसाइड नोट में महिला ने लिखा कि वह अपने पड़ोसी अयूब खान और उनके घरवालों से परेशान हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्लीः एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने 10 साल के बेटे को गोद में लेकर 12वीं मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट से कूद गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. महिला ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा है कि वह पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान है. सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
घटना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की है. जहां अंधेरी इलाके के चांदीवाली में स्थित ट्यूलिपिया बिल्डिंग में रहने वाली 44 साल की रेशमा तेंत्रिल ने अपने बेटे गरुण के साथ खुदकुशी कर ली. तेंत्रिल बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट से कूद गई. इस हादसे में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इस सुसाइड नोट में रेशमा ने लिखा कि वह अपने पड़ोसी अयूब खान और उनके घरवालों से परेशान हो चुकी है.
रेशमा ने आरोप लगाया कि वह मेरे बेटे के शोर मचाने से परेशान थे, उसके खेलने पर भी ये लोग आपत्ति जताते थे. जिसे लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. रेशमा ने लिखा सुसाइड नोट में लिखा कि उन लोगों ने जीना मुश्किल कर दिया है. बहरहाल इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने अयूब खान और उसकी पत्नी और बेटे शादाब को गिरफ्तार कर लिया है.
तबाह हुआ सारा परिवार
पुलिस जांच में पता चला है कि रेशमा अपने पति और बेटे के साथ अप्रैल माह में ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुईं थी. रेशमा के पति शरद एक कंपनी में बिजनेस हेड थे और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले थे. बीते दिनों शरद के माता-पिता कोरोना की चपेट में आ गए थे. ऐसे में उनकी देखभाल के लिए शरद वाराणसी गए थे. हालांकि कोरोना से शरद के माता-पिता की जान नहीं बच सकी और दोनों का निधन हो गया. वहीं अपने माता-पिता की देखभाल करने के दौरान शरद भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए.
इसके बाद शरद इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन मई में शरद की भी कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से ही रेशमा काफी तनाव में रहती थीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.