148 साल बाद आया अद्भुत संयोग, पिता सूर्य पर जब लगेगा ग्रहण, तो मनेगी पुत्र शनि की जयंती
Advertisement

148 साल बाद आया अद्भुत संयोग, पिता सूर्य पर जब लगेगा ग्रहण, तो मनेगी पुत्र शनि की जयंती

: 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगने जा रहा है. इस दिन 148 साल बाद एक खास संयोग बन रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर

Surya Grahan 2021: 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगने जा रहा है. इस दिन 148 साल बाद एक खास संयोग बन रहा है. जब एक तरफ पिता सूर्य पर ग्रहण लगेगा और दूसरी तरफ उनके पुत्र शनि की जयंती मनाई जायेगी.

घर में प्रिंटर से 2000, 500, सौ के नोट छापता, खपाने के लिए गांव वालों को फंसाता

बता दें कि पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भगवान शनि जयंती मनाई जाती है. लेकिन संयोग से इस दिन सूर्य को भी ग्रहण लग रहा है. इस समय शनि भी अपनी राशि मकर में वक्री हैं. इन संयोगों के कारण इस बार शनि जयंती और सूर्य ग्रहण दोनों बेहद खास होने जा रहें.

कितने बजे लगेगा ग्रहण
सूर्य ग्रहण 10 जून को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगा और पूरे 5 घंटे बाद शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.

यहां दिखाई देगा यह सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ एक भाग से सूर्यास्त के समय आंशिक रूप में दिखाई देगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण उत्तर-पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तरी एशिया और उत्तरी अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण कंगनाकार का ही होगा.

शनि जयंती 2021 का शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 08 मिनट से 04 बजकर 56 मिनट तक रहेगा.
- अमृत काल: सुबह 08 बजकर 08 मिनट से 09 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इस समय में पूजा कर सकते हैं.
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस समय में पूजा कर सकते हैं.
- राहु काल दोपहर 02 बजकर 04 मिनट से 03 बजकर 49 मिनट तक है. इसमें पूजा ना करें.

WATCH LIVE TV

Trending news