रायपुरः IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी 2021 को चेन्नई में संपन्न हुई. ऑक्शन में राजस्ठान रॉयल्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को IPL इतिहास की सबसे बड़ी 16.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा. वहीं कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे महंगे घरेलू खिलाड़ी के रूप में 9.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा. 292 खिलाड़ियों की इस नीलामी में छत्तीसगढ़ के एक भी खिलाड़ी पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- IPL Auction 2021 आज चेन्नई में, छत्तीसगढ़ के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


छत्तीसगढ़ के इन पांच खिलाड़ियों पर थी नजर
छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia), अमनदीप खरे (Amandeep Khare), शशांक सिंह (Shashank Singh), शुभम सिंह (Shubham Singh) और शुभम अग्रवाल (Shubham Agarwal) भी इस ऑक्शन का हिस्सा थे. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपए थी. लेकिन आईपीएल की 8 टीमों में से किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों पर अपना दांव नहीं खेला.


तीन खिलाड़ी पहले भी रहे थे IPL टीम का हिस्सा
छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम का इस बार का सैयद मुश्ताक अली टी-20 सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा. हरप्रीत सिंह भाटिया की कप्तानी में टीम पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर सकी. वहीं 2019-20 के सीजन में टीम सेमीफाइनल तक पहुंच कर कर्नाटक से हार गई थी. उसी टीम से नीलामी का हिस्सा रहे पांच में से तीन खिलाड़ियों को पहले भी IPL टीम द्वारा खरीदा गया था. लेकिन उन्हें ज्यादा मैचों में प्रदर्शन का मौका नहीं मिल सका.


यह भी पढ़ेंः-IPL-2021: कोहली की टीम में खेलेगा मध्य प्रदेश का यह धाकड़ बल्लेबाज, इतने लाख में बिका


आईपीएल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों में शंशाक सिंह दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ थे, हरप्रीत सिंह भाटिया कोलकाता (KKR), पुणे (PWI) और बेंगलुरु (RCB) के साथ थे, वहीं शुभम अग्रवाल को गुजरात लायंस (GL) द्वारा 2017 के आईपीएल सीजन के लिए खरीदा गया था.


यह भी पढ़ेंः-IPL में धूम मचाएंगे मध्यप्रदेश के यह धाकड़ प्लेयर, RCB और KKR ने इतनी कीमत पर खरीदा


यह भी पढ़ेंः- MP में रुलाने लगे पेट्रोल के दाम, 11 बड़े शहरों में कीमत 100 के पार, जानें अपने शहर का हाल


WATCH LIVE TV