इस नीलामी में मध्य प्रदेश के दो युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया है.
Trending Photos
भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में आज संपन्न हुई. इस नीलामी में मध्य प्रदेश के दो युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया है. इंदौर के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार और शानदार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. रजत पाटीदार को जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है वहीं वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने भरोसा जताया है और 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने साथ जोड़ा है.
कौन हैं वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर इंदौर के खनूजा क्लब से खेलते हैं. बायें हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. पिछले दो-तीन सालों से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. वेंकटेश ने इस साल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांच मैचों में वेंकटेश ने 227 रन बनाए थे. जिसमें सौराष्ट्र के खिलाफ खेली गई 88 रन की शानदार पारी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL-2021: कोहली की टीम में खेलेगा मध्य प्रदेश का यह धाकड़ बल्लेबाज, इतने लाख में बिका
आंकड़े बताते हैं अय्यर की प्रतिभा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर का औसत 75.66 और स्ट्राइक रेट 150 रहा था. वेंकटेश अय्यर बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. अब तक के उनके घरेलू टी-20 सफर की बात की जाए तो 38 मैचों की 32 इनिंग्स में 724 रन बनाए हैं, जबकि 21 विकेट भी लिए हैं. वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस 20 लाख था.
RCB के हुए रजत पाटीदार
इंदौर के रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया था. उन्हें पहली बार में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेस प्राइस पर खरीद लिया है. रजत पाटीदार का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. रजत इस बार विराट कोहली की टीम की तरफ से आईपीएल में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
रजत पाटीदार का क्रिकेट करियर
27 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार पिछले कुछ सालों से लगातार मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रजत पाटीदार इंदौर से आते हैं. वे मध्य प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. रजत ने अब तक लिस्ट-A के 36 मैचों की 63 इनिंग्स में 2253 रन बनाए हैं. रजत के नाम 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. जिसमें तमिलनाडु के खिलाफ खेली गई 196 रन की पारी भी शामिल है.
इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी बिके
आईपीएल नीलामी 2021 में बिके खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस
एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेसन, अर्जुन तेंदुलकर
दिल्ली कैपिटल्स
स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिग्लिंस
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर
ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत,
सनराइजर्स हैदराबाद
जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान
चेन्नई सुपर किंग्स
मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत
कोलकाता नाइट राइडर्स
शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर
राजस्थान रॉयल्स
शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकरिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह
किंग्स इलेविन पंजाब
डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ, मोइजेज हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के इस विधायक का दावा, 'MP में वापसी करने वाली है कमलनाथ सरकार, मैं भी बनूंगा मंत्री'
ये भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही इस 'भांजी' के लिए 'मामा' शिवराज ने किया 5 लाख की मदद का ऐलान, कहा- 'यह हमारी बेटी है'
WATCH LIVE TV