IPL-14 में भाग लेने वाली 8 टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने के इरादे से ऑक्शन में हिस्सा लेगी. ऐसे में छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) के ये पांच खिलाड़ी भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
Trending Photos
रायपुरः Indian Premier League Auction 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें संस्करण (14th Edition of IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी दोपहर 3 बजे से चेन्नई (Chennai) में होगी. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए ऑक्शन में हिस्सा लेगी. ऐसे में छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) के ये पांच खिलाड़ी भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-IPL ऑक्शन आज, मध्य प्रदेश के इन पांच खिलाड़ियों पर होगी नजर
पंजाब के पास सबसे ज्यादा पर्स
ऑक्शन में भारत की घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T-20 Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी. इस बार पंजाब की टीम, जो अब नए नाम 'पंजाब किंग्स' (Punjab Kings) के नाम से खेलेगी, उनके पास सबसे ज्यादा पर्स बचा है. उनके पास 53.20 करोड़ रुपए बचे हैं, इनसे टीम 9 खिलाड़ियों को खरीदेगी. वहीं कोलकाता और हैदराबाद की टीमों के पास सबसे कम पर्स हैं. दोनों के पास ही 10.75 करोड़ रुपए बचे हैं. इनसे हैदराबाद को 3 और कोलकाता को 8 खिलाड़ी खरीदना है.
छत्तीसगढ़ के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, शुभम सिंह और शुभम अग्रवाल भी इस ऑक्शन का हिस्सा हैं. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपए हैं. CSCS (Chhattisgarh State Cricket Sangh) ने इस बार के मिनी IPL ऑक्शन (Mini IPL Auction) के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का नाम दिया था लेकिन उनमें से इन पांच को ही शॉर्टलिस्ट किया गया.
यह भी पढ़ेंः-वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक
तीन खिलाड़ी पहले भी रहे चुके हैं IPL का हिस्सा
छत्तीसगढ़ का सैयद मुश्ताक अली सीजन कुछ खास नहीं रहा. हरप्रीत सिंह भाटिया की कप्तानी में टीम ने पांच में से चार मुकाबले हारे. वहीं पिछले सीजन में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. शॉर्टलिस्ट हुए पांच खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी इससे पहले भी IPL का हिस्सा रह चुके हैं.
इनमें शंशाक सिंह दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ थे, हरप्रीत सिंह भाटिया कोलकाता (KKR), पुणे (PWI) और बैंगलुरु (RCB) के साथ थे और शुभम अग्रवाल को गुजरात लायंस (GL) ने 2017 में खरीदा था.
यह भी पढ़ेंः-क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे सचिन, लारा, मुरली, ब्रेट ली, और जॉन्टी रोड्स, छत्तीसगढ़ में होगा टूर्नामेंट
जानें खिलाड़ियों के बारे में
1. हरप्रीत सिंह भाटिया
लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने वाले छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया सीधे हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. इन्हें आईपीएल में चार मैच खेलने का अनुभव भी हैं. इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने खरीदा था. लेकिन 2017 के बाद से इन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. हरप्रीत ने 71 टी-20 मैचों में 125.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 2006 रन बनाए हैं.
2. अमनदीप खरे
राइट हैंड से बैटिंग करने वाले अमनदीप छत्तीसगढ़ के टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं. यह पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने हैं. अमनदीप ने 30 टी-20 मैचों में 5 अर्धशतक और 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 871 रन बनाए हैं.
3. शुभम अग्रवाल
लेग स्पिन और सीधे हाथ से बैटिंग करने वाले शुभम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने गुजरात लायंस के लिए 2017 में एक मैच खेला था. शुभम ने 8 टी-20 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 110 रन बनाए हैं. इन्होंने 5.77 के इकॉनोमी रेट से 11 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः-MPPEB 4000 Police Constable Exam: जानिए कैसा होगा पेपर, कबसे Download कर सकेंगे Admit Card
4. शुभम सिंह
शुभम सिंह अपनी टीम में लेग स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने अब तक 9 टी-20 मैचों में 8.27 के इकॉनोमी रेट से 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
5. शंशाक सिंह
सीधे हाथ से बैटिंग करने वाले शंशाक सिंह मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन आईपीएल मैच नहीं खेल सके. उन्होंने अब तक 27 टी-20 मैचों में 134.2 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं. इन मैचों में उन्होंने 7 विकेट भी लिए.
यह भी देखेंः- बंदर को पता है सब्जी का स्वाद! शायद इसीलिए काटने में कर रहा मदद, देखें Viral Video
WATCH LIVE TV