दो भाइयों ने साथ में लगाई फांसी,सुसाइड नोट पर लिखा-'परिवार में किसी को परेशान ना करें'
Advertisement

दो भाइयों ने साथ में लगाई फांसी,सुसाइड नोट पर लिखा-'परिवार में किसी को परेशान ना करें'

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है. साथ ही उसमें ये भी लिखा है कि उनके मरने के बाद किसी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ना ठहराया जाए. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.

फोटो ब्लर की गई है

श्रीपाल यादव/रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक साथ दो भाइयों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मामला शहर के चक्रधर थाना स्थित केलो विहार कॉलोनी का है. जहां शनिवार की शाम दो भाइयों ने अपने घर में फांसी लगाकर खुद की जान ले ली.

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है. साथ ही उसमें ये भी लिखा है कि उनके मरने के बाद किसी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ना ठहराया जाए. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मूल रूप से तमनार के बांधपाली के रहने वाले हैं. वे लोग साल 2004 से केलो विहार में अपनी मां के साथ रह रहे थे. बड़े भाई का नाम अविनाश चौधरी है और वह पेशे से इंजीनियर था और छोटे भाई का नाम हरे कृष्ण चौधरी है. 

ये भी पढ़ें-सिंधिया की फिसली ज़ुबान कहा- इमरती के लिए पंजे पर बटन दबाएं, फिर बोले गलती हो गई कमल का बटन दबाएं

शनिवार सुबह घरवालों ने उन्हें फोन किया तो दोनों भाइयों के फोन बंद मिले. जब दोपहर तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो उनका चचेरा भाई नरेंद्र चौधरी केलो विहार आया. उसने दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उसने अंदर झांकने की कोशिश की तो उसे दोनों भाइयों के शव फांसी पर लटके मिले. उसने तुरंत घटना की जानकारी चक्रधर नगर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिस्तर के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें दोनों लिखा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है और परिवार को परेशान ना किया जाए.

पुलिस का कहना है कि मृतक छोटे भाई की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. जिसके कारण बड़ा भाई अविनाश अक्सर परेशान रहता था. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news