दोस्त को बचाने के लिए तीन अन्य साथी कांस्टेबल्स ने षड्यंत्र रचा और डीएनए सैंपल में ही घपला कर दिया. इसके लिए आरोपी अजय के एक साथी कांस्टेबल ने DNA जांच के लिए अपना स्पर्म और ब्लड सैंपल भेज दिया.
Trending Photos
उज्जैन: उज्जैन में रेप के आरोपी कांस्टेबल को बचाने के मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच के लिए दिए गए पुलिस आरक्षक के DNA सैंपल में घपला करने की बात सामने आई है. आरोप है कि कांस्टेबल अजय अस्तेय को बचाने के लिए साथी कांस्टेबल ने DNA जांच के लिए अपना स्पर्म और ब्लड सैंपल भेज दिया. वह अजय अस्तेय का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. मकसद था कि डीएनए सैंपल मिसमैच हों और कांस्टेबल पर लगे बलात्कार के आरोप झूठे साबित हो जाएं. इस घपले की सूचना एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को लगने पर उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए. जांच में पता चला कि इस षड्यंत्र में तीन लोग शामिल हैं. उनके विरुद्ध 376 के तहत कार्रवाई की गई है.
नेता प्रतिपक्ष पद के लिए कमलनाथ चल सकते हैं आदिवासी कार्ड, फिर कौन होंगे प्रमुख दावेदार?
युवती ने कांस्टेबल पर लगाया है रेप का आरोप
मामला उज्जैन के उन्हेल इलाके का है. न्यू अशोक नगर में किराए के मकान में रहने वाली युवती सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है. युवती की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले कांस्टेबल अजय अस्तेय से हुई. बीते 4 दिसंबर को अजय अस्तेय की सगाई दूसरी लड़की से होने की बात जब युवती को पता लगी तो उसने कांस्टेबल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करा दिया. युवती का आरोप है कि अस्तेय शादी का सपना दिखाकर उसका यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे थाना नागझिरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. सच सामने आए इसके लिए कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया.
दुल्हन की हो रही थी विदाई, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ससुराल जाने के बजाय हुई क्वारंटीन
एसपी सत्येंद्र कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए
दोस्त को बचाने के लिए तीन अन्य साथी कांस्टेबल्स ने षड्यंत्र रचा और डीएनए सैंपल में ही घपला कर दिया. इसके लिए आरोपी अजय के एक साथी कांस्टेबल ने DNA जांच के लिए अपना स्पर्म और ब्लड सैंपल भेज दिया. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अजय अस्तेय के खिलाफ 4 दिसंबर को बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में आरोपी की मेडिकल जांच और डीएनए टेस्ट की एक प्रक्रिया होती है. आरोपी को बचाने के लिए साथी कांस्टेबल ने डीएनए टेस्ट के लिए अपना सैंपल भेज दिया. इसमें 3 कांस्टेबल शामिल हैं. आरोपी पर 376 का मामला दर्ज था. अब इन तीनों को गिरफ्तार कर मामले में सह आरोपी बनाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
WATCH LIVE TV