स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान- कोरोना की दूसरी लहर की नहीं थी उम्मीद; मौत के आंकड़े छिपाने पर ये बोले
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान- कोरोना की दूसरी लहर की नहीं थी उम्मीद; मौत के आंकड़े छिपाने पर ये बोले

मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सरकार के कामों को गिनाया और बताया कि सरकार मौत के आंकडे़ नहीं छुपा रही है. शमशान घाट में अन्य बीमारी से जान गवा चुके लोगों के शव भी आ रहे हैं.  

फाइल फोटो

मनोज जैन/उज्जैन: सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने उज्जैन का दौरा किया.उन्होंने आलाधिकारियों साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उज्जैन कलेक्टर सहित आला अधिकारियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन भी मौजूद रहे.

बैठक खत्म होने के बाद प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की उम्मीद नहीं थी और जिसके चलते हम आकलन नहीं कर पाए और ये इतनी तेजी से फैली गई.उन्होंने कहा कि अब केस कम हो रहे हैं और खुशी की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट 25 था, जो आज घट कर 9.13 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-'हवन से कोरोना भागेगा' कहने वाली मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- प्रज्ञा सिंह सही, गोमूत्र से कैंसर भी ठीक होता है

रुसी वैक्सीन स्पुतनिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल स्पुतनिक मध्य प्रदेश वासियों को नहीं मिल पाएगी. 

सरकार मौत का आंकड़ा नहीं छुपा रही है 
मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सरकार के कामों को गिनाया और बताया कि सरकार मौत के आंकडे़ नहीं छुपा रही है. शमशान घाट में अन्य बीमारी से जान गवा चुके लोगों के शव भी आ रहे हैं.  

आज  प्रदेश में 5921 केस पॉजिटिव आये हैं. जबकि 11500 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है. आयुष्मान कार्ड का 40 प्रतिशन पैकेज बढ़ाया गया है. ब्लैक फंगस के लिए भी इंजेक्शन व दवाई मंगाई जा रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news