MP की सौम्या बनीं US यूनिवर्सिटी की ब्रांड एम्बेसडरः मिलेगी 15 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप, बच्चों को जंप रोप भी सिखाएंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh960621

MP की सौम्या बनीं US यूनिवर्सिटी की ब्रांड एम्बेसडरः मिलेगी 15 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप, बच्चों को जंप रोप भी सिखाएंगी

10 साल की उम्र से जंप रोप सीखने वाली सौम्या को मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2016 में प्रसिद्ध एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया था. 

CM शिवराज के साथ सौम्या अग्रवाल (L)

राहुल राठौर/उज्जैन: एक तरफ टोक्यो ओलिंपिक में भारत के बेटों व बेटियों ने तबाही मचा दी. कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ कर युवा खिलाड़ी विश्व स्तर पर इतिहास रच रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में रहने वाली 18 साल की सौम्या अग्रवाल भी अपने खेल से दुनिया को चौंकाए हुए हैं. सौम्या को US की यूनिवर्सिटी से न्योता मिला है. जहां सौम्या यूनिवर्सिटी की ब्रांड एंबेसेडर और कोच के रूप में वह जम्परोप की ट्रेनिंग देंगी.

US में करेंगी मनोविज्ञान की स्टडीज
सौम्या को यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप दी, इससे वह अपनी मनोविज्ञान की स्टडी भी साथ-साथ करेंगी. वह 24 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी. अमेरिका में 4 साल रहकर न्यूयॉर्क शहर में डेलावेर यूनिवर्सिटी में न सिर्फ विद्यार्थियों को जम्परोप की ट्रेनिंग देंगी बल्कि क्लब के खिलाड़ियों को भी सिखाएंगी. भारत में सौम्या के खेल की उपलब्धि को देखते हुए डेलावेर यूनिवर्सिटी ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसेडर चुना. डेलावेर यूनिवर्सिटी उन्हें हर साल 15 हजार 500 यूएस डॉलर की स्कॉलरशिप भी देगी.

यह भी पढ़ेंः- बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ऐसे काम करेगी टास्क फोर्स, सीएम शिवराज ने दिए ये जरूरी निर्देश

2016 में मिला एकलव्य अवार्ड
10 साल की उम्र से जंप रोप सिखने वाली सौम्या को मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2016 में प्रसिद्ध एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया था. उनके नाम एक मिनट में सबसे अधिक जम्प रोप में जॉंगिंग रिकॉर्ड है, इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की लिस्ट में उनका नाम शामिल है. इतना ही नहीं बाद में उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ कर वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. 

CM ने वीडियो किया था शेयर
बता दें कि सौम्या अब तक वर्ल्ड जम्प रोप में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. उन्हें मप्र सरकार ने 2016 में एकलव्य अवार्ड से भी सम्मानित किया. 10 साल की उम्र में ही सौम्या ने देश का मान बढ़ाने व ऊंची उड़ान भरने की ठानी और जम्प रोप खेलना स्टार्ट किया. आज वे उस मुकाम पर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक सौम्या को जानते हैं. CM शिवराज ने भी जम्प रोप करतीं सौम्या का वीडियो साल 2019 में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. 

यह भी पढ़ेंः- बाढ़ पीड़ितों का नाम लिखने गई थी सर्वे टीम, सरपंच व उसके बेटों ने कर दिया हमला, रजिस्टर भी फाड़ा

सौम्या बोलीं- यूनिवर्सिटी ने दिया उन्हें महत्त्व
इस बारे में सौम्या व उनके कोच मुकुंद झाला से बात की गई. सौम्या ने बताया कि देश में कई यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनने की कोशिश की, लेकिन यहां सिर्फ 14 खेलों को महत्त्व दिया जाता है. इस कारण जंप रोप में जीते गए उनके मेडल और उपबल्धि काम नहीं आई. वहीं अमेरीकी यूनिवर्सिटी ने सिर्फ उनके मेडल और रिकॉर्ड को सराहा, बल्कि उन्हें यूनिवर्सिटी का ब्रांड एम्बेसडर बनाते हुए स्कॉलरशिप भी दी. जंप रोप के दम पर उन्हें वहां कोचिंग देने के लिए भी बुलाया गया. 

पिछले 9 सालों से सौम्या को कोचिंग दे रहे मुकुंद झाला ने कहा कि गार्डन में बिना कोर्ट के प्रैक्टिस करने वाली सौम्या कई बड़े इंटरनेशनल अवार्ड व विश्व स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं. उसने कोरिया ,चाइना, पुर्तगाल, पेरिस, नॉर्वे, भूटान, नेपाल, साउथ कोरिया में विश्व जम्प रोप चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. 

यह भी पढ़ेंः- इतना गुस्सा! बाइक का चालान कटा तो इंजीनियर ने एसआई को घोंपा चाकू, गिरफ्तार

WATCH LIVE TV

Trending news