कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन उतरीं उमा भारती, गरीबों का रक्षक और इंदौर की शान बताया
Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन उतरीं उमा भारती, गरीबों का रक्षक और इंदौर की शान बताया

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में एक के बाद एक 6 ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती की फाइल फोटो.

विवेक पटैया/भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के कई दिग्गज नेता अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कैलाश विजयवर्गीय का समर्थन करते हुए कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी, तो अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में एक के बाद एक 6 ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है.

उमा भारती ने कैलाश विजयवर्गीय पर दर्ज हुई एफआईआर का विरोध किया है. उमा भारती ने कैलाश विजयवर्गीय के 'इंदौर में आग लगा दूंगा' वाले बयान पर ट्वीट किया, 'कैलाश जी इंदौर के गरीबों के रक्षक, इंदौर की शान हैं. उनने जो बात कही वह वैसी ही है जैसी की दुष्यंत कुमार ने अपनी गज़ल में लिखा है, मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए. कांग्रेस के नेता दुष्यंत कुमार की इन लाइनों का क्या अर्थ निकालेगें।'

उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट किया, 'कैलाश जी एवं उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है तथा सरकार की तरफ से यह बयान आया है कि उनको उनके साथियों के साथ जेल भेजा जा सकता है। कैलाश जी एवं उनके साथियों पर की गई कोई भी अनुचित कार्यवाही भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. मध्य प्रदेश की भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा, हम सब कैलाश जी के साथ जेल जाएंगे.'

 

जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं को दी सबक सिखाने की चेतावनी
वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतरे बीजेपी नेताओं पर कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। जीतू पटवारी ने कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई से बीजेपी के नेता विचलित हो रहे है. जीतू पटवारी ने सवाल किया कि कैलाश विजयवर्गीय बताएं कि वो माफियाओं के नेता हैं या बीजेपी के? 

जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय की आलोचना करते हुए कहा, 'पेंशन घोटाले और सुगनी देवी घोटाले में शामिल व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार पर सवाल उठाएं तो साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.' जीतू पटवारी ने कहा माफियाओं पर कार्रवाई चलती रहेगी. पटवारी ने कहा, 'हमने बीजेपी के नेताओं को पहले भी सबक सिखाया है और आने वाले समय में भी इन नेताओं को सबक सिखाया जाएगा.'

Trending news