यदि आपको सोशल मीडिया पर अनजान लड़की भेजती है फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो हो जाएं सावधान! जारी हुई एडवाइजरी
Advertisement

यदि आपको सोशल मीडिया पर अनजान लड़की भेजती है फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो हो जाएं सावधान! जारी हुई एडवाइजरी

साइबर पुलिस का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट से यह पूरा गिरोह काम कर रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

फाइल फोटो

भोपालः सोशल मीडिया पर अक्सर हमारे पास लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती रहती है. लेकिन अगर किसी अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आपके पास आती है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इस तरह से आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है. दरअसल एमपी में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. 

क्या है मामला
दरअसल प्रदेश भर में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कोई अनजान लड़की फेसबुक के जरिए किसी व्यक्ति से दोस्ती करती है और फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करती है. मध्य प्रदेश में ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह सक्रिय है. 

प्रदेश में लगातार ऐसे मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एमपी साइबर पुलिस के एसपी गुरुकरण सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया से दोस्ती कर व्हाट्सएप चैट और फिर अश्लील वीडियो चैट के दौरान स्क्रीन रिकॉर्ड करके धमकी देने और पैसे की डिमांड करने के मामले बढ़े हैं. 

साइबर पुलिस का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट से यह पूरा गिरोह काम कर रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

बता दें कि बीते दिनों रीवा में ऐसा मामला सामने आया था. जिसमें सोशल मीडिया पर एक लड़की ने लड़के से दोस्ती की और फिर मैसेंजर और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उसके साथ अश्लील चैट की. इस दौरान युवती ने लड़के की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस पर लड़के ने बदनामी से बचने के लिए लड़की द्वारा बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. बार-बार पैसों की मांग होने पर पीड़ित युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की. 

  

Trending news