मुंगावली में भाजपा की जीत, मुरैना में कांग्रेस ने मारी बाजी LIVE अपडेट के लिए बने रहें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh782833

मुंगावली में भाजपा की जीत, मुरैना में कांग्रेस ने मारी बाजी LIVE अपडेट के लिए बने रहें

कुछ ही देर में 28 सीटों के नतीजों के रुझान आना शुरू हो जाएगा. इस खबर में हम आपको दो सीटों का पल-पल का अपडेट दे रहे हैं. जिन पर शिवराज सरकार के मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.

मुंगावली में भाजपा की जीत, मुरैना में कांग्रेस ने मारी बाजी LIVE अपडेट के लिए बने रहें

भोपाल:कुछ ही देर में 28 सीटों के नतीजों के रुझान आना शुरू हो जाएगा. 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है.इस खबर में हम आपको दो सीटों का पल-पल का अपडेट दे रहे हैं. जिन पर शिवराज सरकार के मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. मुरैना और मुंगावली...रिजल्ट जानने के लिए बने रहिए इस खबर पर......

मुरेना सीट से कोंग्रेस ने जीत हासिल की है. राकेश मावई ने बीजेपी के रघुराज कंसाना को हराया.

मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने 21469 वोट से चुनाव में विजयी हुए है.

समय 4:31: मुरैना में बसपा आगे चल रही है. बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया 29347 वोटों की गिनती हो चुकी है.भाजपा को 18375 वोट पाकर दूसरे स्थान पर है, तो वहीं कांग्रेस 16408 के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है.

समय 4:31: मुंगावली में भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है. भाजपा 77956 वोटों पर है तो कांग्रेस 57350 हासिल कर चुकी है. तो वहीं बसपा 2247 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है. 

 

समय 4:18: मुंगावली में भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है. भाजपा 69662 वोटों पर है तो कांग्रेस 51232 हासिल कर चुकी है.

समय 3:54: मुरैना में बसपा आगे चल रही है. बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया 26559 वोटों की गिनती हो चुकी है. वहीं 15708 वोटों से भाजपा दूसरे स्थान पर है और 13862 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर है.

दोपहर 12:58: मुरैना में बसपा आगे चल रही है. बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया कांग्रेस के राकेश मवई से 2900 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. यहां भाजपा तीसरे नंबर पर है. 

दोपहर 12:58: मुंगावली सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव आगे. वह कांग्रेस के कन्हाई राम लोधी से 6000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

सुबह 9:36 मिनट: मुरैना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया 3451 वोट मिले, जबकि कोंग्रेस को 1273 और भाजपा को 601 वोट मिले हैं.

सुबह 9:21 मिनट: मुंगावली में राउंड-1 की मतगणना के मुताबिक बृजेंद्र सिंह यादव कन्हैया राम लोधी से 5380 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र जौरा में पूर्व में 23 राउंड में मतगणना हुई थी, जो 2020 में 27 राउंड में मतगणना होगी.वहीं मुंगावली में 21 राउंड में होगी. मुंगावली में पूर्व में 19 राउंड में मतगणना हुई थी.

मुंगावली विधानसभा सीट से राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी है. बता दें कि बृजेंद्र सिंह यादव  2017, 2018 के बाद तीसरी बार 2019 में लगातार तीसरा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में दो बार जीत हासिल करने वाले मंत्री तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगा है या नहीं यह कल आने वाले नतीजे तय करेंगे. 

तीसरी बार मैदान में उतरे बृजेंद्र सिंह यादव  

अशोकनगर जिले में आने वाली मुंगावली विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की स्थिति बनी थी. जिसमें पहली बार बृजेंद्र सिंह यादव चुनाव मैदान में उतरे और बीजेपी प्रत्याशी बाई साहब यादव को कड़े मुकाबले में उन्होंने चुनाव हराया. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बृजेंद्र सिंह यादव को ही चुनाव लड़ाया. इस बार भी उन्होंने जीत दर्ज की. लेकिन 2019 में बृजेंद्र सिंह यादव विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया और बृजेंद्र सिंह यादव अब तीसरी बार चुनाव मैदान में है.

मुरैना में पहली बार हुए इतने उपचुनाव 
मुरैना जिले में पहली बार एक साथ इतने उपचुनाव हुए हैं. यहां के चार विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया और सभी बीजेपी में शामिल हो गए. जिनमें ऐंदल सिंह कंसाना, रघुराज सिंह कंसाना, गिर्राज डण्डौतिया और कमलेश जाटव शामिल थे. जिनमें से ऐंदल सिंह कंसाना और गिर्राज डण्डौतिया को शिवराज सरकार में मंत्री भी बनाया गया और दोनों नेता मंत्री पद पर रहते हुए चुनाव मैदान में उतरे. 

बहुजन समाज पार्टी से रामप्रकाश राजोरिया उपचुनाव के मैदान में उतरे हैं.

Trending news