Sehore Video: सीहोर के श्यामपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए खौफनाक मंजर रच दिया. वह ओवरब्रिज पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. "मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी को वापस ले आओ" यह चीख सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. पुलिस ने युवक को शांत कराया और उसे समझाने का प्रयास किया.