Ujjain Viral Video Controversy: उज्जैन के उन्हेल में ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ मुस्लिम युवा कथित तौर पर इजराइल विरोधी नारे लगा रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा मचा दिया है. हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. वायरल वीडियो में आरोप है कि शुरुआत में रहनुमा रहनुमा मुस्तफा मुस्तफा, नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर हिंदुस्तान जिंदाबाद जिंदाबाद.. लेकिन इसके बाद समाज के लोग यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि इजराइल तू बर्बाद हो जाएगा इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह, इजराइल .. ...आग लगा दो, आग लगा दो. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो और बात की पुष्टि नहीं करता है कि ऐसे नारे लगाए गए हैं या नहीं.
रिपोर्ट: राहुल राठौड़ (उज्जैन)