Bhopal Video: भोपाल में अयोध्या बाईपास पर गोवर्धन पूजा के दिन पाड़ों के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग दो पाड़ों को आपस में लड़ा रहे हैं. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई. पशु प्रेमियों ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.