मप्र: जोरदार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, निचली बस्तियों में जनजीवन बेहाल
Advertisement

मप्र: जोरदार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, निचली बस्तियों में जनजीवन बेहाल

मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी से राहत है. 

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी से राहत मिली है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वोत्तर हिस्से में कम दवाब का क्षेत्र बनने से मानसूनी बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह से भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है और बारिश के आसार बने हुए है.  

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है. 

MP: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में बारिश का कहर, 2 बच्चे बहे

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.7 डिग्री, ग्वालियर का 23 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 

(इनपुट: IANS)

Trending news