घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पुलिस बल समेत पहुंच गए. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद थी. पुलिस ने फिलहाल कमरे को पूरी तरह सील कर दिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.
Trending Photos
मुंगेली: जिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने अपने बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वो अपने बंगले के बेड रुम में साड़ी के फंदे से लटकी मिली है. फ़िलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. यह मामला कोतवाली थाना इलाके के करही का है.
पशुओं को सजा कर उनके आसपास फोड़ते हैं पटाखे, क्योंकि यहां है अनूठी परंपरा
एसपी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पुलिस बल समेत पहुंच गए. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद थी. पुलिस ने फिलहाल कमरे को पूरी तरह सील कर दिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.
कमरे से बाहर नहीं आई तो संदेह
एसपी ने बताया कि सुबह बंगले का खाने बनाने वाला आया था. दरवाजा लॉक होने की वजह से वो काफी देर तक घर की बेल बजाता रहा. उसने जज कांता को फोन किए, मगर कोई जवाब नहीं मिला. आस पड़ोस में कोर्ट के अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी फिर मुझे इसकी जानकारी मिली. जब हम पहुंचे और खिड़की से देखा तो मैडम का शव साड़ी के फंदे लटका दिख रहा था. दरवाजा तोड़कर पुलिस टीम घर में दाखिल हुई. कमरे से कोई सुराग कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला है.
पति की हो चुकी है मौत
जज कांता मार्टिन के पति की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है. उनके दोनों बेटे काम के सिलसिले में बाहर रहते थे. जज कांता ने इससे पहले उन्होंने बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, रायपुर में भी सेवा दी थी, वह मूलत: कटनी मध्यप्रदेश की रहने वाली थी.
रोशनी के त्योहार पर इस गांव में छाया रहा अंधेरा, जानिए क्यों हुआ ऐसा
इस बंगले में दूसरी आत्महत्या
लोगों में चर्चा है कि जिस बंगले में जज कांता ने आत्महत्या की है, आज से करीब 10-12 साल पहले भी इसी सरकारी बंगले में एक महिला जज ने भी आत्महत्या कर ली थी.
WATCH LIVE TV