विश्व योग दिवस: सीएम भूपेश ने घर में, BJP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में किया योग, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh699112

विश्व योग दिवस: सीएम भूपेश ने घर में, BJP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में किया योग, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

सीएम ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. सीएम भूपेश ने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. 

घर में योगाभ्यास करते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने पर घर में योग किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी योग दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने निवास में योगाभ्यास किया. इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. सीएम भूपेश ने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि योग भारत की बहुत प्राचीन परंपरा में से एक है, जिसे हम अष्टांग योग के रूप में भी जानते हैं, यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ये 8 हिस्से अष्टांग योग के हैं ये आसन इन सबका जोड़ है, लेकिन यम और नियम पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है, तभी अष्टांग योग का लाभ जीवन में मिल सकता है. सीएम ने कहा कि, मैं सभी साथियों से निवेदन और आग्रह करना चाहता हूं कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, कुछ समय अपने लिए निकालें, जिसमें आप यम, नियम, आसन और प्राणायाम का पालन करें.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का कहर, एक दिन में 107 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

BJP कार्यालय में मना योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं योग किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे. कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे. बाकी कार्यकर्ताओं को घर पर ही योग करने की सलाह दी गई. हालांकि कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सच्चिदानंद उपासने, जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल भी बीजेपी कार्यालय में योगाभ्यास किया.

Trending news