Maulana Sajjad Nomani Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के लिए के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और आज शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के नेता हुंकार भरने की तैयारी में हैं और आज कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इस बीच इस्लामी धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महाराष्ट्र के मुसलमानों ने चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट करने की अपील कर रहे हैं. वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शेयर किया है और कहा है कि मैं नोमानी के वोट देने के निर्देश की निंदा करता हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरण रिजिजू ने नोमानी के वीडियो पर क्या कहा?


किरण रिजिजू ने सोशल साइट एक्स पर मौलाना सज्जाद नोमानी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं मौलाना सज्जाद नोमानी द्वारा महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस-सेना-एनसीपी गठबंधन को वोट देने के निर्देश की निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी लगातार मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है.'


मौलाना सज्जाद नोमानी के वीडियो में क्या है?


वीडियो में मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) को कहते सुना जा सकता है, 'उनका साथ देने वाला ना बनें. इंशाअल्लाह. अगर आपके इलाके में कोई उनका साथ दे तो उनका बायकॉट करें. मुझे मालूम हैं कि लोकसभा चुनाव में आपके कुछ लोगों ने बीजेपी का साथ दिया था. ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद होना चाहिए. ऐसे लोगों का सोशल बायकॉट होना चाहिए. मस्जिदों को शहीद करने वालों का तुम साथ दे रहे हो, मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने वालों का तुम साथ दे रहे हो. कह दो हमारा नाम अब मुसलमानों का नाम नही है. हम आज से घनश्याम दास है. कह दो. आधा तीतर, आधा बटेर नहीं चलेगा. अगर महाराष्ट्र में इनकी शिकस्त हो गई तो दिल्ली सरकार भी बहुत दिन तक नहीं चल पाएगी. तो हमारा निशाना सिर्फ महाराष्ट्र सरकार नहीं है.'



स्वरा भास्कर को मौलाना सज्जाद के साथ देख भड़के लोग


हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने शौहर फहज अहमद (Fahad Ahmed) और मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) के साथ नजर आ रही हैं. फोटो सामने आने के बाद स्वरा भास्कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वरा भास्कर को उनके लुक और फिटनेस को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है.



कौन हैं मौलाना सज्जाद नोमानी?


मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) एक भारतीय इस्लामी धर्मगुरु, शिक्षाविद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता हैं, जो अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. मौलाना सज्जाद अल-फरकान के संपादक और रहमान फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं. वे अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हैं और उनके बयानों ने अक्सर धार्मिक और राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा किया है. वे अक्सर मुस्लिम समुदाय के लिए वोट देने की अपील करते हैं और अन्य धर्मों या राजनीतिक दलों के खिलाफ बयान देते हैं. उन्हें कई बार विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जुड़े देखा गया है, हालांकि वे स्वयं को किसी एक दल से पूरी तरह से जुड़ा हुआ नहीं मानते हैं.


मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने विचारों को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाते हैं. उनके बयानों की अक्सर आलोचना होती है और उन्हें ध्रुवीकरण करने वाला माना जाता है. हाल ही में, मौलाना सज्जाद नोमानी 'वोट जिहाद' जैसे मुद्दों पर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं. उन्होंने कुछ भारतीय जनता पार्टी (BJP) दलों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को एकजुट होने की अपील की है. मौलाना सज्जान नोमानी के बयानों का मुस्लिम समुदाय पर काफी प्रभाव पड़ता है और वे समुदाय की राजनीतिक राय को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.