सूत्रों के मुताबिक, तेजस पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं और सुरक्षाकर्मियों के सीधे संपर्क में नहीं आए हैं.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, तेजस पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं और सुरक्षाकर्मियों के सीधे संपर्क में नहीं आए हैं. कोरोना संक्रमित दोनो पुलिसकर्मियों को मरोल और कलिना के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख के पार
महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख के पार चली गई है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,854 हो गया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 258 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इनमें से 149 की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई. यह पहली बार है कि नए मामलों ने एक दिन में 9,000 का आंकड़ा पार किया हो.
पुणे में भी एक दिन में सबसे ज्यादा 1812 नए मामले आए हैं, जबकि मुंबई में 1038 नए मरीज आए हैं. मुंबई में कुल मामले 1,01,388 हो गए हैं. बीमारी के कारण 258 संक्रमितों ने दमतोड़ा जिनमें से 64 मुंबई के हैं जबकि 149 मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के हैं जो तेजी से नए कोविड केंद्र के तौर पर उभर रहा है.
ये भी देखें-
बयान में बताया गया है कि कुल 3,906 मरीजों को दिन में अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके बाद बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,69,569 हो गई है. राज्य में अब 1,29,032 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. वहीं, पुष्ट मामलों की संख्या 3,10,455 है. राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 54.62 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 3.82 फीसदी है. अबतक कुल 15,64,129 लोगों की जांच की जा चुकी है. विभाग ने बताया कि 7,54,370 लोग घर में आइसोलेशन में हैं, जबकि 45,846 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.