Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में सीएम फेस पर बने सस्पेंस से आज (4 दिसंबर) पर्दा उठने वाला है. सरकार के गठन से पहले आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और महायुति के नेता दोपहर साढ़े तीन बजे तक राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह में सिर्फ तीन सदस्य शपथ लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं, मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा. इस बीच खबर है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए हैं और गुरुवार को शपथ लेने वाले दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक होंगे. इसकी जानकारी शिंदे के करीबी एक शिवसेना नेता ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में सरकार गठन की Inside Story


टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास वर्षा निवास पर जाकर मुलाकात की थी और इसके बाद ही शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हुए हैं. इससे छह दिन पहले फडणवीस और शिंदे के बीच आमने-सामने की बातचीत हुई, जब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए दिल्ली में थे. सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे को सरकार में शामिल होने के लिए मनाने के लिए ही फडणवीस सीएम के आधिकारिक आवास पर गए थे.


ऐसा होगा सरकार बनाने का फॉर्मूला


सूत्रों के हवाले से पक्की खबर है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है और बताया जा रहा है कि 6 विधायकों पर एक मंत्री बनाया जा सकता है. शिंदे गुट और अजित पवार गुट को एक-एक डिप्टी सीएम का पद भ मिलेगा. 132 सीटे जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 22-25 मंत्री बन सकते हैं. शिवेसना शिंदे गुट ने 12 मंत्रीपद  मांगे है और उनको 10 मंत्रीपद दिए जा सकते हैं. वहीं, अजित पवार गुट को 7 से 8 मंत्रीपद मिल सकते हैं. रामदास आठवले की पार्टी (RPI) को भी एक मंत्रीपद दिया जा सकता है.


शिंदे से मिलेंगे बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक


शिवसेना सूत्रों ने बताया कि भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलेंगे. उनकी मौजूदगी में अंतिम सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद मनोनीत मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.


5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ


शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि गुरुवार को केवल मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे और अंतिम सत्ता-साझेदारी का फॉर्मूला तय होने के बाद ही मंत्रिमंडल बनाया जाएगा. शिवसेना पदाधिकारी ने कहा, 'अभी तक, गृह विभाग (जिसकी मांग शिंदे कर रहे हैं) सहित विभागों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं और सरकार गठन के बाद ही समाप्त होंगी.'


टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना उद्योग और शहरी विकास विभाग समेत अपने पास पहले से मौजूद सभी नौ मंत्रालयों को बरकरार रखना चाहती है. एनसीपी के अजित पवार, जो अभी भी नई दिल्ली में हैं, शिंदे-फडणवीस की बैठक में मौजूद नहीं थे। शिंदे ने कहा था कि सत्ता-साझाकरण का फॉर्मूला (सीएम पद को छोड़कर) तीन महायुति नेताओं की बैठक में तय किया जाएगा. हालांकि, फडणवीस की बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह भाजपा के विधायक दल के पदाधिकारी के चुनाव और गुरुवार को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले हुई थी. बैठक करीब 45 मिनट तक चली.


इससे पहले दिन में भाजपा के गिरीश महाजन ने शिंदे से मुलाकात की और शिवसेना के उदय सामंत ने फडणवीस से सागर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. सामंत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना को महायुति सरकार के 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बारे में राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की एक्स पर पोस्ट से पता चला. शिवसेना के गुलाबराव पाटिल ने भी दोहराया कि उनकी पार्टी चाहती है कि शिंदे कम से कम स्थानीय निकाय चुनावों तक मुख्यमंत्री बने रहें या उन्हें गृह विभाग के साथ डिप्टी सीएम का पद मिले.