महाराष्ट्र: फर्जी बम लेकर बैंक में घुसा व्यक्ति, 55 लाख दो वर्ना पूरा बैंक उड़ा दूंगा
Advertisement
trendingNow1914488

महाराष्ट्र: फर्जी बम लेकर बैंक में घुसा व्यक्ति, 55 लाख दो वर्ना पूरा बैंक उड़ा दूंगा

अधिकारी ने बताया कि खुद को 'आत्मघाती' करार देने वाला व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त था और उसे अस्पताल के बिल का भुगतान करना था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया

फाइल फोटो

वर्धा: महाराष्ट्र में एक व्यक्ति बैंक में फर्जी बम लेकर घिस गया और बैंक के कर्मचारियों से कहा कि वो उसे 55 लाख रुपये अभी निकाल कर दे गैंग, वर्धा वो बैंक को धमाके के साथ उड़ा देगा. व्यक्ति ने बैंक के कर्मचारियों को सिर्फ 15 मीनट का समय दिया था. ये मामला वर्धा का है.

सेवाग्राम के बैंक की है घटना

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर को सेवाग्राम के एक बैंक की शाखा में हुई. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मास्क पहनकर बैंक में गया और उसने एक कर्मचारी को कागज का टुकड़ा देकर सूचित किया कि उसके पास बम है और 55 लाख रुपये नहीं दिए जाने पर विस्फोट कर देगा.

बीमारी से ग्रस्त है आरोपी

अधिकारी ने बताया कि खुद को 'आत्मघाती' करार देने वाला व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त था और उसे अस्पताल के बिल का भुगतान करना था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा, 'बैंक हमारे पुलिस थाने के ठीक सामने है और आरोपी ने जब बैंककर्मी को बम धमाका करने की धमकी दी तो कर्मचारी ने हमें सतर्क किया.'

साइबर कैफे चलाता है आरोपी 

पुलिस उप निरीक्षक गणेश सायकर ने बताया कि आरोपी की पहचान योगेश कुबादे के रूप में हुई, जोकि एक साइबर कैफे चलाता है. उन्होंने बताया कि योगेश के कब्जे से नकली बम भी बरामद हुआ, जिसमें एक डिजिटल घड़ी भी लगी थी. इसके अलावा उसके पास से एक चाकू और एक एयर पिस्तौल भी बरामद हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news