बर्फीले तूफान में लापता हुई सेना की पेट्रोलिंग टीम, इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow11091056

बर्फीले तूफान में लापता हुई सेना की पेट्रोलिंग टीम, इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना (Army) की एक पेट्रोलिंग पार्टी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आए बर्फीले तूफान के बाद लापता बताई जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित भारत-चीन की सीमा (Indo-China Border) पर भारी बर्फबारी हुई थी जिसने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Army) की एक पेट्रोलिंग पार्टी (गश्ती दल) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आए बर्फीले तूफान के बाद लापता बताई जा रही है. आपको बता दें कि ये यूनिट 6 फरवरी से मिसिंग है, जिसमें शामिल 7 सैनिकों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

  1. सेना की यूनिट लापता
  2. जवानों की तलाश जारी
  3. बर्फीले तूफान में फंसे थे

एक्सपर्ट टीम की तलाश जारी

आपको बता दें कि जब इस टीम से संपर्क स्थापित नहीं हो सका तो फौरन एक एक्सपर्ट टीम क्विक रेस्पॉन्स के लिए मौके पर लगाई गई. उस टीम में शामिल विशेषज्ञ उस लापता टीम की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें - CM योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी, सामने आया इस लेडी डॉन का नाम

ये भी पढ़ें - अब नहीं बचेगा अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम, इस एजेंसी को सौंपा गया काम

एक अधिकारी ने बताया कि तवांग और बोमडिला जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल बर्फबारी होती है. इस बार तो डारिया हिल में 34 साल बाद बर्फबारी हुई है क्योंकि यहां पिछली बार 1988 में बर्फबारी हुई थी. बीते रविवार को आए तूफान के बाद इन जवानों की तलाश जारी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news