मेनका गांधी ने चार विधायकों के साथ CM आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानें क्या मांग की
Advertisement
trendingNow11537684

मेनका गांधी ने चार विधायकों के साथ CM आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानें क्या मांग की

UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ शहर विधायक विनोद सिंह, सदर राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ सीताराम वर्मा और कादीपुर विधायक राजेश गौतम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री के आवास 5 कालीदास मार्ग पर यह बैठक हुई.

मेनका गांधी ने चार विधायकों के साथ CM आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानें क्या मांग की

Maneka News: सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने जनपद के सभी चार बीजेपी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बैठक में मेनका गांधी और तमाम विधायकों ने जिले की एकमात्र किसान और सहकारी चीनी मिल के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण कराने समेत कई महत्वपूर्ण मांगे रखी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ शहर विधायक विनोद सिंह, सदर राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ सीताराम वर्मा और कादीपुर विधायक राजेश गौतम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री के आवास 5 कालीदास मार्ग पर यह बैठक हुई.

मेनका गांधी और विधायकों ने रखी ये मांगे
मेनका गांधी और चारों विधायकों ने अपने क्षेत्र और जनपद से संबंधित कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की. उन्होंने मांग रखी कि सुल्तानपुर में 1 करोड़ 15 लाख की सांसद निधि से बन रहे आधुनिक चिकित्सालय में पशु चिकित्सा व देखभाल के लिए विभिन्न उपकरणों एवं अन्य कार्यो के लिए 54 लाख रूपये समेत पशुओं के डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित हो.

इसके साथ ही गोलाघाट स्थित गोमती नदी पर पुराने पुल के समानांतर एक अन्य पुल के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा. हथियानानाला स्थित श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग की.

सांसद ने मुख्यमंत्री से जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर एवं 100 बेड के बिरसिंहपुर अस्पताल के संचालन हेतु रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर्स व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की.

मेनका गांधी ने सराय गोकुल व मायंग के 28 गांवो को सदर तहसील में शामिल करने व राजस्व ग्राम अलीगंज/मनियारी के नाम से नवीन विकासखंड के सर्जन करने की मांग भी रखी.

सांसद एवं विधायकों ने संयुक्त रूप से 201 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के प्रमुख मार्गों कटका-मायंग, अलीगंज-देहली- प्रभात नगर मार्ग, अहदा- बिरसिंहपुर -दियरा- लंभुआ-दुर्गापुर, करौंदीकला-रवनिया, टेड़ुहई से गोलाघाट फोरलेन मार्ग, कामतागंज -शंभूगंज- शिवगढ़ मार्ग एवं विरसिंहपुर-पापरघाट मार्ग का अवशेष भाग को स्वीकृत करने की भी मांग की.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news