कोरोना वायरस के दौरान ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ राहत दी है लेकिन इस राहत में ये भी कहा गया था कि लोग नियमों का पालन करें.
Trending Photos
कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ राहत दी है लेकिन इस राहत में ये भी कहा गया था कि लोग नियमों का पालन करें.
वहीं पश्चिम बंगाल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि लोग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला दुर्गापुर में एक मंदिर का है. जहां लोग प्रार्थना करने के लिए भारी मात्रा में जुटे और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
ये भी पढ़ें- Nisarga Cyclone ले सकता है विकराल रूप, मुंबई समेत इन इलाकों में मचाएगा तबाही
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी धार्मिक जगहों को एक जून से खोलने के निर्देश दिए हैं. नियमों के मुताबिक एक बार में मंदिर में 10 लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई है.
West Bengal: Social distancing norms were violated as people gathered to offer prayers at a temple in Durgapur.
State Government allowed all religious places to reopen from June 1 with not more than 10 people allowed inside the premises at a time.#Unlock1 pic.twitter.com/DwNvCEFtQZ
— ANI (@ANI) June 2, 2020
ये भी देखें-