देश में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा रही है. सरकार ने अलर्ट जारी कर सभी राज्यों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने की अपील की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती दर के बीच एक बार फिर कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ गए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 259 नए मामले सामने आए हैं. केरल और महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Virus) के 6,112 नए मामले सामने आए. यह किसी राज्य में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा संख्या है. पंजाब में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 383 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 297 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. केंद्र ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी राज्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें. कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा भागीदारी रखने वाले महाराष्ट्र और केरल (Kerala) को केंद्र सरकार ने ज्यादा सजग रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पूरा, दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
बता दें कि देश में जनवरी तक कोरोना (Corona Virus) के नए आने वाले मामलों की संख्या घटकर 10 हजार से नीचे पहुंच गई थी. लेकिन अब इसमें एक बार फिर बढोत्तरी होने लगी है. पिछले 24 घंट में देश में कोरोना के कुल 13,993 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान महामारी की वजह से 101 लोगों की मौत भी हो गई.
LIVE TV