Monsoon Forecast: कोरोना कहर के बीच मानसून को लेकर आई अच्छी खबर, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow1885208

Monsoon Forecast: कोरोना कहर के बीच मानसून को लेकर आई अच्छी खबर, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि देश में 75 प्रतिशत से अधिक बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Forecast) के इस साल सामान्य रहने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर के बीच अच्छी खबर है और इस मुश्किल दर में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) खुशखबरी लेकर आया है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को मानसून को लेकर भविष्यवाणी यानी पूर्वानुमान जारी किया गया और बताया गया कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा.

पूरे देश में होगी झमाझम बारिश

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि देश में 75 प्रतिशत से अधिक बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Forecast) के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश हमारे एग्रीकल्चर प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- UP में रविवार को रहेगा Lockdown, मास्क नहीं पहना तो लग सकता है 10 हजार का जुर्माना

VIDEO

98 प्रतिशत तक हो सकती है बारिश

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि पांच प्रतिशत कम या ज्यादा के अंतर के साथ दीर्घावधि औसत (Long Period Average) के हिसाब से 98 प्रतिशत बारिश होगी. राजीवन ने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जून से सितंबर के बीच चार महीने के दौरान वर्षा के लिए पूर्वानुमान को जारी किया.

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत सहित ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम में बारिश सामान्य रहने की संभावना है. स्काईमेट की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में कहा गया था कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा. जून से सितंबर के बीच 103% बारिश का अनुमान है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news