MP Crorepati Clerk: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब मध्यप्रदेश के भोपाल में एक भ्रष्टाचारी क्लर्क के घर छापा में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी और कैश बरामद हुआ है. ये क्लर्क एमपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग में काम करता है.
Trending Photos
MP Crorepati Clerk: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में बुधवार को राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के यहां छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम को जो मिला वो हैरान करने के लिए काफी था. घर से एक दो नहीं बल्कि 85 लाख रुपए कैश बरामद हुए. इसके अलावा क्लर्क के घर से 4 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के कागज भी छानबीन में मिले हैं. क्लर्क के घर के बाहर 3 चार पहिया गाड़ियां और लाखों की ज्वैलरी भी बरामद की गई है.
क्लर्क के घर पहुंची EOW की टीम
आपको बता दें कि ये घर चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क हीरो केसवानी का. बुधवार सबुह 6 बजे भ्रष्टाचारी बाबू के बैरागढ़ स्थित आलीशान मकान पर अचानक EOW की टीम पहुंच गई. भ्रष्टाचारी क्लर्क ने टीम को देखा तो हाथ पाव फूल गए. टीम ने घर में घुस कर एक एक चीज को खंगालना शुरू किया. फिर क्या था एक एक कर नोटों के बंडल सामने आने लगे. बंडलों को गिना गया तो घर में 85 लाख रुपये कैश मिला.
#WATCH | MP:Around Rs 80 Lakhs cash, property documents & gold-silver recovered from residence of Hero Keswani, sr clerk of Medical Education Dept in Bhopal. Economic Offences Wing conducted a raid at his residenc. He was hospitalised after his health deteriorated when raid began pic.twitter.com/FgK73jBMQx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 3, 2022
घर से निकले करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागज
यही नहीं टीम को क्लर्क हीरो केसवानी के घर से 4 करोड़ के प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले. इनमें बैरागढ़ में आलीशान घर, प्लॉट और जमीन के दस्तावेज शामिल थे. साथ ही लाखों की ज्वैलरी भी मिली. अकेले बैरागढ़ का मकान ही डेढ़ करोड़ का बताया जा रहा है. टीम को छानबीन के दौरान ये भी पता चला कि हीरो केसवानी ने ज्यादातर संपत्ति अपनी पत्नी के नाम खरीदी थी.
डर की वजह से पी लिया बाथरूम क्लिनर
इस छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होने के बाद भ्रष्टाचारी क्लर्क इस कदर घबरा गए कि उन्होंने बाथरूम क्लिनर पी लिया. आनन फानन में हीरो केसवानी को तुरंत हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
4 हजार रुपये सैलरी से शुरू की थी नौकरी
हीरो केसवानी के भ्रष्टाचार का स्तर ऐसा था कि जब उन्होंने अपनी नौकरी शुरू की थी, तब वो महज चार हजार रुपये कमाते थे. आज की तारीख में उनकी सैलेरी करीब 50 हजार रुपये तक ही पहुंची है. बावजूद इसके हीरो केसवानी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
क्लर्क को किया गया सस्पेंड
करोड़ो के घोटाले के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने क्लर्क हीरो केसवानी को सस्पेंड कर दिया है. हीरो केसवानी को सागर मेडिकल कॉलेज में अटैच किया गया. चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने क्लर्क हीरो केसवानी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर