PM Modi On CWG Scam: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जी 20 समिट (G20 Summit) में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बातचीत की और 13 साल पहले हुए एक इवेंट का जिक्र भी किया.
Trending Photos
Narendra Modi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले (Commonwealth Games Scam) के बहाने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. जी 20 समिट (G20 Summit) में काम करने वाले कर्मचारियों से संवाद के दौरान पीएम ने कहा कि हर तरफ से तारीफ ही तारीफ आ रही है. बता दें कि जी 20 समिट के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर भारत मंडपम में गए, जहां उन्होंने शिखर सम्मेलन में योगदान देने वाले करीब 3 हजार लोगों से बात की. पीएम मोदी ने उन्हें इस वैश्विक आयोजन की कामयाबी का श्रेय दिया.
पीएम मोदी ने किया CWG का जिक्र
हालांकि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त चीजें ऐसे उलझीं कि देश की बदनामी हो गई. हमारे देश के सामने दो अवसर हैं. कुछ साल पहले CWG हुआ था, छवि क्या बनती है, ये ऐसा अवसर था कि हम देश की Branding बना देते, देश के सामर्थ्य को बना देते, दिखा देते लेकिन ऐसी चीजों में उलझ गए कि देश बदनाम हुआ और सरकार की व्यवस्था से निराशा हो गई.
जी 20 सम्मेलन की तारीफ में पढ़े कसीदे
फिर प्रधानमंत्री मोदी ने सामूहिकता की शक्ति के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि जी 20 सम्मेलन के जरिए भारत की ताकत दुनिया ने देखी. दूसरा अवसर G20 था. हम देश के सामर्थ्य को दिखाने में सफल रहे. मेरे लिए आनंद का विषय है कि हम किसी भी काम को अच्छे से अच्छे ढंग से कर सकते हैं.
कर्मचारियों की थपथपाई पीठ
पीएम मोदी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे हर काम की सोच है कि वैश्विक सामर्थ्य के साथ काम करेंगे. जी 20 में 1 लाख लोग आए थे, जो नीति निर्धारण करने वाले थे. उन्होंने देखा, जाना है और वो आपके टूरिज्म के एंबेसडर बनकर गए हैं. आपने इतनी बड़ी सेवा की है कि वो कहेगा कि भारत ऐसा है. हमारे पास मौका है कि हम टूरिज्म को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.